नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सम्मान से छेड़छाड़ का विरोध

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सम्मान से छेड़छाड़ का विरोध–
संवाददाता –विजय दुबे
तेजीबाजार –(जौनपुर)–
सुबास चंद्र बोस की प्रतिमा के चारों ओर राजनीतिक पोस्टरों, बैनरों को लगाकर ढक दिया गया है। इसी बैनर और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को बधाई और संदेश दिया जा रहा है। इसी चौक से गुजरने वाले तमाम लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ हो रहे इस अपमान का नजारा चुपचाप देख रहे है। वही विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी राजेश विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर देखा और कहा कि यह सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अपमान हो रहा है इस पोस्टर और बैनर को हटवाया जाए, इन्होने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जौनपुर से अपील किया है कि तेज़ीबाज़ार थाना क्षेत्र के सुभाष चौक तेजीबाजार में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर लगी प्रतिमा को कुछ झोलाछाप नेताओं द्वारा अपने निजी स्वार्थ और पापुलर्टी के लिए पोस्टरों से ढक दिया गया है। यह कृत्य न केवल स्वतंत्रता संग्राम के महानायक का अपमान है, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रीय अस्मिता के विरुद्ध भी है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणास्रोत रहे हैं, और उनकी प्रतिमा पर इस प्रकार के अनुचित कृत्य को सहन नहीं किया जा सकता। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस अपमानजनक कृत्य को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से नेताजी की प्रतिमा पर लगे पोस्टरों को हटाया जाए और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए।
हम समस्त प्रशासनिक अधिकारियों और जागरूक नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इस मामले में उचित कदम उठाएं, ताकि स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान बरकरार रहे।।