अयोध्या:बाबा रघुवर दास द्वारा परसावां महोला मंदिर पर किया गया नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन आज होगी पूर्णाहुति

अयोध्या:———–
बाबा रघुवर दास द्वारा परसावां महोला मंदिर पर किया गया नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन आज होगी पूर्णाहुति
15 जनवरी को किया जाएगा गौशाला का उद्घाटन महाराज दिलीपदास
ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी के साथ संतोष मिश्रा की रिपोर्ट

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक तारुन के ग्राम सभा परसावां महोला बाबा रघुवर दास पर ट्रस्ट के सौजन्य से नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन बाबा रघुवर दास द्वारा किया गया। दिलीप दास महाराज जी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। 15 जनवरी को एक बहुत बड़े स्तर पर गौशाला का उद्घाटन भी किया जाएगा। सातवें दिन श्री राम कथा कार्यक्रम के दौरान सीता जानकी की बारात स्थानीय क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा निकाली गई। बारात ढोल नगाड़ा गाने बजाने के साथ कथा स्थल पर पहुंची जहां पर कथावाचक स्वामी दिव्यानंद ने सीता और जानकी का स्वयंबर कराया। थोड़ी देर के लिए पूरा माहौल राम भक्ति के सागर में डूब गया था। राम कथा सुनने आए श्रद्धालुओं भक्तगण मन ही मन जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे। सीता विवाह के दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।और इस अवसर पर अवधि द्वार पूजा गीत भी गाए गए। दिलीप दास जी महाराज ने बताया मकर संक्रांति के अवसर पर एक बहुत ही भव्य मेले का आयोजन पिछले कई वर्षों की भांति किया जाता है। जिसमें दूरदराज तमाम क्षेत्रों के लोग यहां पर आकर भगवान की पूजा अर्चना करते हैं ।और प्रसाद ग्रहण करते हैं। श्री राम कथा का जिस दिन समापन रहेगा उस दिन कथा कार्यक्रम के आयोजक दिलीप दास बाबा के अनुसार आज के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए भगवान श्री राम के सभी साधु संतों को दान दक्षिणा देकर विदा किया जाता है। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कथावाचक स्वामी दिव्यानंद ने कहा यह बहुत ही सौभाग्य की बात है ।और हमको गर्व करना चाहिए कि हमारा जन्म भारत जैसे देश में हुआ है। उन्होंने कहा आज के बदलते परिदृश्य में हम अपने संस्कृत को भूलते जा रहे हैं जो कि गलत है। स्वामी दिव्यानंद ने बताया हमारी भारत की संस्कृति ने तमाम विद्वानों को जन्म दिया जिसके चलते उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा की। उन्होंने कहा मनुष्य को कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। क्योंकि कर्म ही विशेष प्रधान होता है। बाबा रघुवर दास धाम के महंत दिलीप दास जी महाराज जी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया नौ दिवसीय कथा का आयोजन ग्राम सभा प्रधान तथा क्षेत्र की जनता के सहयोग से सकुशल संपन्न होने जा रहा है ।हम इस अवसर पर इनको बधाई भी देना चाहते हैं कि जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर श्री राम कथा के आयोजन में अपनी अपनी भागीदारी दर्ज की ।उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आने वाले दिनों में बाबा रघुवर दास पर अभी बहुत सारे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना बाकी है। दिलीप दास जी महाराज जी ने यह भी बताया कि इसी महीने के 15 जनवरी को एक बहुत ही बड़े स्तर पर गौशाला का उद्घाटन किया जाएगा। साधना में लीन केसारू्वा धाम के रहने वाले संत व महंतों का कहना है कि आने वाले दिनों पर इस स्थान पर कोरोना को देखते हुए यदि ठीक-ठाक स्थिति रही तो एक बड़े स्तर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। श्री राम कथा के अवसर पर गया प्रसाद कनौजिया, रामचंद्र वर्मा, मोहम्मद इसराइल, गया प्रसाद कनौजिया प्रधान, राम सिंगार वर्मा, डॉ केसवराम वर्मा, हरिराम वर्मा, सुनील कुमार सोनी ,विजय राघव वेदांती महाराज, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। श्री राम कथा का आयोजन वा अध्यक्षता दिलीप दास जी महाराज जीने की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:बुंदेलखंड की अनूठी परंपरा संक्रांति पर होती है मिट्टी के घोड़ों की पूजा

Sat Jan 15 , 2022
बुंदेलखंड की अनूठी परंपरा संक्रांति पर होती है मिट्टी के घोड़ों की पूजा मकर संक्रांति का पर्व आज मनाया जा रहा है. सूर्य देव जब धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में आते हैं, तो उनके रथ में भी एक परिवर्तन होता है. मकर संक्रांति से सूर्य देव के वेग […]

You May Like

Breaking News

advertisement