रंगभरी आमल एकादशी पर निसान यात्रा और श्याम गुणगान

दीपक शर्मा( संवाददाता)

बरेली : श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे फाल्गुन मास शुक्लपक्ष की ग्यारस (आमल एकादशी) को बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत अलौकिक श्रंगार इंग्लिश गुलाब और आलटिक के फूलो से किया गया पंडित सुशील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया आज दिनांक 20 मार्च 2024 की बाबा श्याम की श्रंगार सेबा श्रीमती गीता सक्सेना और बेनीराम प्रजापति की तरफ से की गई सुबह साढे बजे रंगभरी एकादशी के अवसर पर श्री शिरडी साई सर्वदेव खाटु श्याम मंदिर की ओर से निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें बाबा के नाम के निशान उठाए गए। उक्त निशान यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न गलियों और चौराहों की परिक्रमा करते हुए  निकली श्यामगंज, कालीबाडी ,रामपुरबाग, आनंद आश्रम बरेली कालेज होते। जिसका बिश्राम खाटू श्याम साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज   में हुआ। इस अवसर पर बाबा के जयकारों से नगरी गूंज रही थी। बाबा के भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। काफी तादाद में श्रद्धालुओं ने  निशान यात्रा में भाग लिया। इस मौके पर जानकारी देते हुए पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि बाबा की भक्ति करने से बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर हो जाती है। इनके दरबार में आकर असीम शांति की अनुभूति होती है। इनके नाम का निशान उठाने पर तो लगता है कि जीवन की सारी बाधाएं दूर हो गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि आज बाबा श्याम ने अपने शीश का दान किया था जिसके चलते आज की रंग भरी एकादशी का महत्व बहुत बड़ा है। इसके बाद श्याम सायं समय गुणगान के बाद भक्तो के लिए मेबाखीर का प्रसाद सुरेन्द्र पटेल की तरफ की गई प्रत्येक ग्यारस (एकादशी) को मंदिर मे श्याम गुणगान किया जाता है आज मंदिर को बहुत अच्छे से सजाया गया बाबा श्याम का गुणगान अपने निर्धारित समय सायं 07:00 बजे से श्याम इच्छा तक चला जिसमे भक्तो ने झूम झूम नाच-नाच कर श्याम गुणगान का आनंद लिया जिसमे सैकड़ो श्याम भक्तो ने श्याम गुणगान का आनंद लिया सायं 07:00 बजे श्याम गुणगान किया गया प्रसिद्ध भजन गायक शनि शर्मा, सोनल चंचल, नैना शर्मा ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया भक्तो को नाचने को मजबूर कर दिया इस अबसर पर पंडित सुशील पाठक के साथ संजय आयलानी अशोक सक्सेना अनुपम टीबडेबाल अंकुर गुप्ता गीता सक्सेना जी बेनीराम प्रजापति गुरमंगत सिंह रामबहादुर प्रजापति अजय कश्यप सुभाशुं बैश्य इन्द्रेश जी शिवागी नीरज अग्रवाल शोभित श्रीवास्तव दीपक कुमार अंकुश अग्रवाल सविता जी राजेन्द्र अरोरा मीनू अरोरा निक्कू सिंह प्रतिमा सिंह निक्कू जगमोहन प्रजापति काजल कोमल महेंद्र प्रजापति अनुशील पाठक आदि अनेक भक्तो सम्लित होकर श्याम भजनों का आनंद लिया ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

घर के पास कूड़े के ढेर से घर के छप्पर में लगी आग, एक महिला झुलसी

Thu Mar 21 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज ,संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक बरामदा नुमा झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें अपने बच्चों को बचाते हुए एक महिला झुलस गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने गांव वालों के […]

You May Like

advertisement