होली के पावन मौके पर एक गूंज सेवा समिति द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने बाले बच्चों ,महिलाओं पुरुषों को कपड़े ,रंग ,पिचकारी, चिप्स के पैकेट ,फ्रूटी ,खाने का सामान किया वितरित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : होली के पावन अवसर पर मन में खुशी और उल्लास का वातावरण होता है ऐसे में एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियां में जीवन यापन कर रहे बच्चों, महिला और पुरुषों के पास एक गूंज की टीम ने पहुंचकर बच्चों के साथ होली की खुशियों के रंग भरने का प्रयास किया होली का सामना पाकर बच्चों और महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई उन्हें लगा हम भी अब होली का त्यौहार अच्छे से माना सकते हैं एक गूंज संस्था निरंतर चार वर्षो से शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क किनारे झोपड़िया मे अपना जीवन यापन कर रहे ऐसे लोगों के पास पहुंचकर सम्मानपूर्वक एक गूंज कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को कपड़े का वितरण लगातार कर रहा है संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह ( बंटी ठाकुर) ने कहा सभी को त्योहार मनाने का हक है हमारा सौभाग्य है कि संस्था द्वारा ऐसे लोगों की मदद कर उनके जीवन में छोटी-छोटी खुशियां देने का कार्य एक गूंज संस्था की टीम लगाकर त्योहार पर करती है इसके लिए पूरी टीम निस्वार्थ भाव से कार्य करती है मानव सेवा ही सच्ची समाज सेवा है बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने नैनीताल रोड किनारे झुकी झोपड़िया में पहुंचकर बच्चों , महिलाओं और पुरुष को कपड़े, साड़ियां, गुलाल, चिप्स के पैकेट, रंग, फ्रूटी, खाने का सामान वितरण किया! इस कार्य में प्रमुख रूप से प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर), विमलेश जी, विनय कुमार राठौर, आशा ध्यानी, रश्मि जोशी, अर्चना सिंह, सपना गुप्ता, देवकी मंडवाल,प्रमोद रघुवंशी, राजेंद्र, ईशा कालरा, पार्षद सुधा सक्सेना,संतोष राय, पारस सिंह एवं समस्त टीम मौजूद रही!

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मण्डलके संरक्षा विभाग के तत्वाधान में "मेगा संरक्षा सेमिनार" का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब सभागार में हुआ आयोजित

Fri Mar 22 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के संरक्षा विभाग के तत्वावधान में ‘‘मेगा संरक्षा सेमिनार’’ का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब, इज्जतनगर के सभागार में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मुकेश मेहरोत्रा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मेगा संरक्षा सेमिनार में मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं विभागों […]

You May Like

advertisement