श्रद्धेय प्रकाश लाल जी को जन्म जयंती पर योग जागरूकता प्रभात फेरी निकाल कर दी पुष्पांजलि

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

अद्वितीय गुणों की खान थे श्रद्धेय प्रकाश लाल जी : गुलशन ग्रोवर।

कुरुक्षेत्र : भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत), मुख्यालय रोहिणी, दिल्ली के संस्थापक श्रद्धेय स्वर्गीय प्रकाश लाल जी की जन्म जयंती आज पूरे भारतवर्ष में ही नहीं विदेशों में भी बड़ी श्रद्धा, प्रेरणा एवं हर्षोल्लास के साथ विभिन्न योग कार्यक्रम आयोजित करके मनाई गई।
संस्थान की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा देश की सभी प्रांतीय व विदेशी इकाइयों को श्रद्धेय प्रकाश लाल जी का प्रकाश उत्सव प्रेरणा दिवस के रूप में प्रत्येक योग साधना केंद्र पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर के मनाने के निर्देश दिए गए हैं। संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई द्वारा प्रदेश भर में स्थापित अपने सभी निशुल्क योग साधना केन्द्रों पर आज से प्रकाश पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । इस पखवाड़े के दौरान प्रांतीय इकाई के आह्वान पर सभी योग साधना केन्द्रों पर योग साधना के साथ-साथ मधुमेह रोग निवारण शिविरों के अतिरिक्त योग से संबंधित कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे । प्रत्येक जिले द्वारा कुछ नए योग साधना केन्द्र स्थापित कर श्रद्धेय प्रकाश लाल जी को समर्पित किये जाएंगे। कृष्ण योग जिला के अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी जोन खेड़ा पार्क केन्द्र, जांगडा धर्मशाला में क्षेत्रीय प्रधान मिथिलेश चौधरी द्वारा श्रद्धेय प्रकाश लाल जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया व जिला प्रधान देवी दयाल ने स्लोगन पढकर सुनाये । जोन मंत्री पुष्पा व चौधरी मांगे राम सहित कई अन्य अधिकारी व साधक उपस्थित रहे । ब्रह्मसरोवर योग जिला के गायत्री चेतना केंद्र योग साधना केंद्र पर प्रांतीय मंत्री मानसिंह ने श्रद्धेय प्रकाश लाल जी के जीवन व चरित्र पर प्रकाश डाला । डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, कमलेश, सुदेश सहित कई अन्य साधक उपस्थित रहे । अर्जुन योग जिला के अंतर्गत खेड़ी मारकंडा एवं योग भवन निशुल्क योग साधना केन्द्रों पर आज योग साधना के पश्चात सभी उपस्थित साधकों द्वारा श्रद्धेय प्रकाश लाल जी को उनकी जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने श्रद्धेय प्रकाश लाल जी के जीवन, चरित्र और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एकनिष्ठ राष्ट्रभक्त, सच्चा समाजसेवी, आत्मस्वाभिमानी, दृढ़ निश्चयी, अनुशासन प्रिय बताते हुए अनेक अद्वितीय मानवीय गुणों की खान बताया । उन्होंने बताया कि वे सभी साधकों विशेष कर मातृशक्ति का बहुत अधिक सम्मान करते थे और अपना संबोधन पूजनीय मातृशक्ति से ही आरंभ करते थे । उन्होंने आगे बताया कि जब प्रकाश लाल जी विभाजन के समय लगभग 70,000 साथियों को पाकिस्तान के सरगोधा से भारत लाए थे और भारत में उनके पुनर्वास की व्यवस्था की थी, तभी पूत के पांव पालने में दिख गए थे । जिला प्रधान मनीराम सैनी एवं मंत्री सतपाल सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर श्रद्धेय प्रकाश लाल जी को पुष्पांजलि अर्पित की । शांति पाठ के पश्चात कार्यक्रम समापन के उपरांत दोनों योग साधना केन्द्रों के साधकों द्वारा गांव खेड़ी मारकंडा, सरस्वती कॉलोनी व सेक्टर 13 में जनमानस को योग से जोड़ने के प्रेरक नारे लगाते हुए योग जागरण प्रभात फेरी निकाली । इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री राजेश भट्ट, केंद्र प्रमुख रामचंद्र सरपंच, पवन शर्मा, शिक्षक हंसराज, तारा राम, प्रीतम सिंह, पवन सैनी, जय भगवान सहित कई अन्य साधक उपस्थित रहे । अन्य शहरों अंबाला, कैथल, चीका, नरवाना, सोनीपत आदि से भी ऐसे कार्यक्रमों के समाचार प्राप्त हुए हैं। पूरे हरियाणा प्रांत में उत्साह का वातावरण रहा ।
जन्म जयंती पर श्रद्धेय प्रकाश लाल जी को पुष्पांजलि अर्पित करते भारतीय योग संस्थान के साधकगण।
भारतीय योग संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय प्रकाश लाल जी की जन्म जयंती पर योग जन जागरण प्रभात फेरी निकालते साधकगण

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई, नैक मूल्यांकन के बाद केयू को प्राप्त हुआ ए-प्लस-प्लस ग्रेड सर्टिफिकेट

Wed Mar 20 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र, 20 मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) मूल्यांकन के बाद चौथे सायकल में 3.56 स्कोर के साथ सबसे उच्चतम ग्रेड ए-प्लस-प्लस यूनिवर्सिटी होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसके साथ […]

You May Like

advertisement