Uncategorized

आदेश अस्पताल में सुविधाओं से सुसज्जित बर्न आईसीयू का हुआ उद्दघाटन

आदेश अस्पताल में सुविधाओं से सुसज्जित बर्न आईसीयू का हुआ उद्दघाटन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

अंबाला : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए बर्न आईसीयू के साथ नयी बर्न यूनिट शुरू की गई है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस आईसीयू और यूनिट का शुभारंभ आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा. एच. एस. गिल द्वारा किया गया। यह नयी बर्न यूनिट आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से सुसज्जित है, जो गंभीर से गंभीर झुलसने, जलने से जुड़े मामलों का इलाज यहीं संभव बनाएगी। खास बात यह है कि इसमें विशेष रूप से एक उच्च स्तरीय (इंटेंसिव केयर यूनिट) भी स्थापित किया गया है, जिससे मरीजों को 24 घंटे गहन चिकित्सा सुविधा मिलेगी। अब क्षेत्र के लोगों को झुलसने से संबंधित गंभीर उपचार के लिए चंडीगढ़ स्थित पीजीआई जैसे बड़े अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। आदेश अस्पताल अब स्थानीय स्तर पर ही बर्न जैसी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर डा. एच. एस. गिल ने कहा आदेश ग्रुप का सदैव प्रयास रहा है कि जनता को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। बर्न यूनिट की यह नयी ब्रांच उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। अब झुलसने से संबंधित किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही सर्वोत्तम इलाज मिल सकेगा। यह नई शुरुआत न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में एक उपलब्धि है बल्कि पूरे क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की एक नई पहल भी है। इस अवसर पर आदेश ग्रुप के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल, प्रिंसीपल डा.एन.एस. लांबा, डा. अरमान खोसा गिल, डा. गुरसतिन्द्र सिंह सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
बर्न यूनिट की शुरूआत करते आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा. एच.एस. गिल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me