Uncategorized

मॉक ड्रिल: सायरन बजे, लोगो को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का हुआ अभ्यास

मॉक ड्रिल: सायरन बजे, लोगो को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का हुआ अभ्यास,
सागर मलिक

Dehradun Mock Drill News: शहर में आराघर चौकी, धारा चौकी, एनआईईपीवीडी, कलेक्ट्रेट और लक्खीबाग पुलिस चौकी पर लगे एयर रेड सायरन बजाए गए। पुलिस ने बड़े-बड़े आवासीय भवनों, सरकारी भवनों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया गया।

देहरादून में जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की ओर से आज मॉक ड्रिल की गई। शाम 4:12 बजे एयर रेड सायरन बजे तो पुलिस और एसडीआरएफ अलर्ट हो गई। पुलिस ने मॉक ड्रिल के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

शहर में आराघर चौकी, धारा चौकी, एनआईईपीवीडी, कलेक्ट्रेट और लक्खीबाग पुलिस चौकी पर लगे एयर रेड सायरन बजाए गए। पुलिस ने बड़े-बड़े आवासीय भवनों, सरकारी भवनों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया गया। वहीं, शहर में अभ्यास के तहत ट्रैफिक को भी रोक दिया गया। शहर में बस अड्डे पर भी आवाजाही बंद करा दी गई। मुख्य बाजारों में दुकानों को भी बंद करा दिया गया,

मॉक ड्रिल के दौरान भविष्य में होने वाले खतरों से भी लोगों को आगाह किया गया। एयर रेड के समय लोग किस तरह अपनी जान बचा सकते हैं। यह सब जानकारी इस मॉक ड्रिल में दी गई।

साथ ही ब्लैक आउट होने पर लोग किन किन वस्तुओं को अपने पास रखें और किनसे परहेज करें यह सब जागरूकता की जाएगी। इसे लेकर स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

बता दें कि शहर में कुल नौ जगहों पर एयर रेड सायरन लगे हुए हैं। युद्ध में हवाई हमलों के वक्त बजने वाले इन सायरन को जून 2023 में परखा गया था। उस वक्त आपदा को लेकर मॉक ड्रिल की गई थी। सभी स्विच आदि सही कराए गए थे,

होमगार्ड और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवियों ने इस मॉक ड्रिल में भाग लेकर लोगों को सचेत किया था। इस तरह के सायरन आपदा के प्रति संवेदनशील इलाकों में लगाए जाने की योजना भी बनाई गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me