आयुष विश्वविद्यालय की प्रो. शीतल सिंगला शिक्षक दिवस पर सम्मानित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी, दूरभाष – 94161 91877
कुलपति ने दी बधाई, कहा- विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण।
कुरुक्षेत्र, 5 सितंबर : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के योग विभाग की चेयरपर्सन प्रो. शीतल सिंगला को आयुर्वेद और योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया है। यह सम्मान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नितिका भारद्वाज द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रो. शीतल सिंगला ने न केवल योग और आयुर्वेद को समाज में बढ़ावा देने का कार्य किया है, बल्कि विद्यार्थियों और आमजन को स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाई है।
सम्मान प्राप्त करने पर प्रो. शीतल सिंगला ने इसे अपने विभाग और विश्वविद्यालय को समर्पित करते हुए कहा कि योग और आयुर्वेद की प्राचीन परंपरा को आधुनिक जीवनशैली में अपनाकर ही हम स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने भी प्रो.शीतल सिंगला को बधाई देते हुए कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारे संकाय के शिक्षक समाज में आयुर्वेद और योग जैसे विषयों को लेकर सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। इस तरह का सम्मान पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए प्रेरणादायी है।