Uncategorized

स्वच्छता अभियान पर्यावरण संतुलन में सहयोगी : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

केयू परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने की सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरूआत।

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 17 सितम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि स्वच्छता अभियान पर्यावरण संतुलन में सहयोगी है। इसलिए स्वच्छता एवं सेवा अभियान हम सबकी जिम्मेदारी है। यह न सिर्फ विश्वविद्यालय के परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करेगा, बल्कि यह छात्रों और शिक्षकों को पर्यावरण की देखभाल और समाज सेवा के प्रति भी जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर इस तरह के आयोजनों से एक सकारात्मक संदेश फैलता है कि हम सभी को अपने समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए। यह उद्गार कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता विभाग की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत केयू परिसर में स्वच्छता एवं सेवा अभियान की शुरूआत करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल सहित अधिकारियों ने झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान एवं सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारम्भ किया।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केयू को पहले भी ग्रीन कैम्पस का अवार्ड मिल चुका है इसलिए पर्यावरण की दृष्टि से भी केयू को ग्रीन कैम्पस के साथ क्लीन कैम्पस बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जापान जैसे छोटे से देश में लोग स्वयं भी सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे कक्षा या आसपास में जब भी बैठे हो, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक आज के समय में पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसके साथ ही कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने केयू परिसर में साफ-सफाई की निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. डीएस राणा, प्रो. नरेन्द्र सिंह, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. चेतन शर्मा, कुटा प्रधान डॉ. जितेन्द्र खटकड़, उपकुलसचिव डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा, कुंटिया प्रधान राजवंत कौर सहित एनएसएस, एनसीसी, यूथ रेडक्रॉस वॉलंटियर्स सहित शिक्षक, विद्यार्थी एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
स्वस्थ पर्यावरण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी : प्रो. सोमनाथ सचदेवा।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में सेवा पखवाड़ा के अतंर्गत पौधारोपण करते हुए कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधे न केवल हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि ये पानी के संरक्षण में भी मदद करते हैं और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही, पेड़-पौधे जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, क्योंकि वे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल सहित अधिकारियों ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
2 अक्तूबर तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा।
महानिदेशक उच्चतर शिक्षा, हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के बीच सेवा पखवाड़ा के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के जीवन एवं विचारों पर संगोष्ठी आयोजित होगी। इसके साथ ही परिसर में सभी जगह स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही प्लास्टिक के उन्मूलन तथा जूट एवं कपड़े जैसे विकल्पों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही परिसर में साईकिल रैली तथा स्वच्छता एवं नशा उन्मूलन अभियान कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel