Uncategorized
आज़मनगर डलावघर के पास अधूरी सड़क के गड्डो से पब्लिक परेशान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आज़मनगर स्थित डलावघर के पास सरायखाम में सीवरलाइन और सड़क निर्माण किया गया था। तथा सड़क निर्माण में लगभग 25 से 30 मीटर की सड़क के गड्डो होने से क्षेत्रीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने क्षेत्र में जाकर देखा तो सराय गेट के पास डलावघर के पास सड़क के गड्ढों और गन्दगी से लोगों का जीना दूभर हो गया है। तथा आधी – अधूरी बनी सड़क का भी नगर- निगम को निर्माण करवना चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके।वहीं सड़क पर गन्दी से तमाम बीमारियां फैल रही हैं जिनसे बचाव हो सके।वहीं क्षेत्रीय जनता का कहना है कि अगर नगर निगम प्रशासन जल्द समस्या का समाधान नहीं करता है तो हम सभी क्षेत्रवासी नगर निगम में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगें। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।