थाने के अन्दर बनाई रील , युवकों ने खाकी को दी चुनौती गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए हथियार लहराने वाले युवकों की दुस्साहसी हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले अवैध असलहों की नुमाइश और अब सीधे थाने के भीतर रील बनाकर वायरल करना फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक वायरल वीडियो ने पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
मुख्य आरोपी आरिश खान उर्फ बाबा, जो खुद को सोशल मीडिया पर आर्टिस्ट बताता है, अपने दोस्तों के साथ अवैध हथियारों की वीडियो बनाकर इंटरनेट पर पोस्ट करता रहा है। कुछ दिन पहले इसी तरह की पोस्ट पर पुलिस ने उसे और उसके साथियों को थाने बुलाया था। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि थाने के अंदर ही आरिश और उसके दो साथियों ने चोरी-छिपे एक और रील बना डाली। इस वीडियो में थाने की दीवारें, मेज-कुर्सियां और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी साफ नज़र आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सवाल उठने लगे कि थाने के भीतर मोबाइल कैसे पहुंचा और ऑन ड्यूटी स्टाफ ने इसे कैसे नजरअंदाज कर दिया। अधिकारियों की प्रतिक्रिया कार्रवाई तय, किसी को नहीं बख्शा जाएगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा, और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। इस मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं अब देखना है कि कानून की गरिमा से खेलने वालों को कानून कितना कठोर सबक सिखाता है।