लालकुआं में मानसिक रूप से कमजोर महिला लापता, परिजनों ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, तलाश जारी

लालकुआं में मानसिक रूप से कमजोर महिला लापता, परिजनों ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, तलाश जारी।
रिपोर्टर -ज़फर अंसारी
, लालकुआँ
, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से एक 22 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। यहाँ सुभाष नगर वार्ड नंबर-05 निवासी युवक सुकन शेर ने कोतवाली लालकुआं में अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर लापता महिला की गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
बताते चले कि यहाँ लालकुआँ के सुभाष नगर वार्ड नम्बर (5) निवासी सुकन शेर ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसकी बहन रबीना पत्नी नूरी, निवासी नूरिया, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), बीते पाँच माह से ससुराल में विवाद के चलते मायके में रह रही थी। उसकी एक साल की बेटी भी है जो उसके पति से पास रहती है।
उसने बताया कि बीते रविवार की दोपहर करीब 3 बजे वह घर से अचानक कहीं चली गई, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि पिछले तीन दिन से युवती की खोजबीन लगातार जारी है लेकिन कोई पता नही चल सका है। पीड़ित ने बताया कि रबीना मानसिक रूप से कमजोर है, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है। पीड़ित ने लालकुआँ कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने युवक की शिकायत पर लापता महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। महिला को ढूढने के लिए पुलिस शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है।
इधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम महिला की तलाश में जुटी है तथा लापता महिला को जल्द बरामद किया जाएगा।




