दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण वितरण शिविर की संशोधित तिथियाँ घोषित

दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण वितरण शिविर की संशोधित तिथियाँ घोषित
बदायूँ: 22 नवम्बर। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप ट्राइसाइकिल, बैशाखी, स्मार्ट केन, श्रवण यंत्र एवं व्हीलचेयर सहित अन्य सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के दौरान राज्य सरकार अथवा किसी अन्य स्रोत से कोई भी सहायक उपकरण प्राप्त नहीं हुआ है, उनके लिए विकास खण्ड मुख्यालयों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खण्ड दातागंज एवं समरेर में 25 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाला शिविर, श्री तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश के कारण स्थगित कर दिया गया है तथा अब यह शिविर 27 नवम्बर 2025 (गुरुवार) को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार म्याऊँ एवं उसांवा में 26 नवम्बर 2025 (बुधवार) को शिविर आयोजित होगा, जिसमें इच्छुक दिव्यांगजन उपस्थित होकर अपना चिन्हांकन एवं पंजीकरण कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने के इच्छुक दिव्यांगजन विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र अथवा यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्रकृजिसमें वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपए तथा ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपए से अधिक न होकृतथा उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी की संस्तुति प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।




