Uncategorized

कुतुब खाना मनिहारन चौराहे पर200 वर्ष पुरानी दो मंजिला इमारत भरभराकर गिरी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : कुतुब खाना के मनिहारान चौराहे पर शनिवार रात लगभग 8:00 बजे उस वक्त अचानक भगदड़ मच गई जब वहां लगभग 200 वर्ष बताई जा रही दो मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई। जबकि यह शहर का सबसे बिजी रहने वाला इलाका है। बताया जा रहा है यह बिल्डिंग 1825 में बनी थी लोग इस बिल्डिंग को मनिहारान गली में रहने वाले खुर्शीद भाई की बिल्डिंग के नाम से जानते हैं जबकि उनके इंतकाल के बाद उनके भाई शहीद इसको देख रहे हैं वर्तमान में शाहाबाद निवासी वसीम तीनों दुकानों की देखरेख कर रहे हैं जिसमें साबुन बच्चों के डायपर इत्यादि की एजेंसी चल रही है वसीम दुकान के बाहर ही नारियल का ठेला लगाते हैं वसीम ने बताया कि रात लगभग 8:00 बजे वह दुकान का शटर गिरा रहे थे तब शटर थोड़ा टाइट था हल्का जोर लगाते ही दो ईंट ऊपर से गिरी वह जैसे ही पीछे हटे पूरी बिल्डिंग का अगला हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिसमें नारियल का ठेला एवं सलमान नाम के युवक की बाइक मलबे में दब गई। बताया जा रहा है कि 15 वर्षों से पुत्तन शाह नाम का व्यक्ति इसी बिल्डिंग में ऊपर अकेला रहता था जो रात में दुकानों के रखवाली भी किया करता था वह दहशत के मारे सदमे में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आवागमन को रोक दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button