सर्व समाज कल्याण सेवा समिति एवं हिन्द संग्राम परिषद ने लगाया वेक्सीनेशन कैंप

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

शिविर में 115 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव का लगाया टीका।

कुरुक्षेत्र :- कोरोना के विरुद्ध जारी प्रयासों के तहत शनिवार को सर्व समाज कल्याण सेवा समिति एवं हिन्द संग्राम परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पंचायती धर्मशाला दर्राखड़ा में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 115 लाभार्थियों को कोविड से बचाव का टीका लगाया गया। इसमें 35 लाभार्थियों को कोवेक्सीन एवं 80 लाभार्थियों को कोविशिल्ड की डोज लगाई गई। शिविर में कृष्णा नगर गामड़ी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डा. प्रदीप के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एएनएम अंशुल, आशा वर्कर इंदू, सक्षम युवा मोहित शर्मा व सुखविंद्र सिंह ने लोगों का टीकाकरण करते हुए सभी को जागरूक भी किया। हिंद संग्राम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनिंदर मौदगिल ने लोगों से कहा कि सभी कोरोना के विरुद्ध गंभीरता को बरकरार रखें, तभी हम समाज को सुरक्षित व स्वस्थ बनाए रख सकते हैं। समाजसेवी वेद प्रकाश ग्रोवर ने कहा कि संस्था के कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जारी प्रयास सराहनीय हैं। इन प्रयासों से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता देसराज भटनागर, प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी, प्रदेश महासचिव तरुण वधवा, मुख्य सलाहकार नरेश सैनी व राजेश भटनागर, जिला प्रधान मनोहर लाल खुंग्गर, पुनीत सेतिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, महासचिव टोनी रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश ग्रोवर, प्रेस सचिव कृष्ण गोपाल, प्रदेश प्रचार सचिव अनमोल गाबा, जिला महासचिव सुखविंदर सिंह व गौरव सैनी मौजूद रहे। कैंप के दौरान महासचिव टोनी रोहिल्ला ने कहा कि शहर के अंदर ऐसे शिविर लगातार लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि घरों के आसपास स्वच्छता का वातावरण बनाए रखने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता से ही हम कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों को फैलने से रोक सकते हैं।
शिविर में वेक्सीन लगवाते लाभार्थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत रत्न गुलजारी लाल नंदा कर्म करने में विश्वास रखते थे : ज्ञानानन्द

Sat Jan 15 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 नंदा जी के आदर्शों को अपने आचरण में अपनाने की जरूरत : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा।कुवि के श्रीगुलजारी लाल नन्दा केन्द्र में भारत रत्न श्री गुलजारी लाल नंदा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित। कुरुक्षेत्र, 15 जनवरी:- ब्रह्मसरोवर स्थित कुरुक्षेत्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement