Uncategorized
मोहर्रम के मौके पर सोहार्द की सबील से बांटा गया शर्बत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के उपाध्यक्ष इंजीनियर अनीस अहमद ख़ाँ ने मोहर्रम के मौके पर सौहार्द की सबील का सिटी नेशनल हाईवे और गोटिया एजाजनगर में आयोजन किया।इस मौके पर इंजीनियर अनीस अहमद ख़ाँ ने कहा कि कर्बला की जंग ने हक़ का पैगाम दिया है,हज़रत इमाम हुसैन ने शहादत सच्चाई की हिफाज़त के लिये शाहदत को कुबूल फरमाया।इस मौके पर क़दीर अहमद,हाजी शोएब खान,तनवीर उल इस्लाम, ई.मोहम्मद अकरम,कलीम नासिर आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।