Uncategorized
बाबा हरिदास श्री कृष्ण गोपाल गौशाल में श्रीमद् भागवत कथा 3 मार्च से प्रारंभ : गोपाल गौस्वामी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र,2 मार्च : बाबा हरिदास श्री कृष्ण गोपाल गौशाल बोहला खालसा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 3 मार्च सोमवार से 9 मार्च तक होगा।
गौशाला के स्वामी गोपाल गौस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः गांव बोहली से बौहला होते हुए व गांव मोहड़ी से गौशाला तक क्लश शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा प्रख्यात कथावाचक पूज्या देवी रोशनी शास्त्री जी महाराज प्रतिदिन करेगी साथ ही प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।