कन्नौज:पत्रकार सहायता समिति की प्रधान कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक

पत्रकार सहायता समिति की प्रधान कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक

👉 रविवार को डाक बंगला रोड स्थित प्रधान कार्यालय पर पत्रकार सहायता समिति की बैठक आयोजित
हुई।

प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद दुबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर खुलकर चर्चा की गयी। इस दौरान जहां एक ओर संगठन के अन्य जनपदों में विस्तार पर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी, वही प्रांतीय कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया। जिसे सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्माति से स्वीकार किया। बैठक की शुरूआत गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि से हुई। जिसके बाद गत दिनों पूर्व सम्पन्न हुये कन्नौज जनपद के बार्षिक चुनाव को लेकर बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान पर सवाल खडे किये। पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष के सम्मुख साक्ष्य सहित कई बाते रखी और कहा कि सदस्यता अभियान में कुछ जिम्मेदारों ने अपने निजी स्वार्थवश घोर लापरवाही बरती। बैठक में तय हुआ कि भविष्य में सदस्यता अभियान पूरी पारदर्शिता के साथ चलाया जाये, इसके लिये नियमों को और सख्त किया जाये, ताकि जो समिति का उदेश्य है वह पूरा हो सके। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री दुबे ने समिति का गैर जनपदों में भी विस्तार हो, इसके लिये पदाधिकारियों की टीम का गठन करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि समिति का गठन हुये 4 बर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक हम कन्नौज जनपद तक ही समिति है, जबकि गैर जनपदों के वरिष्ठ पत्रकार हमारे सम्पर्क है और वे समिति की नीतियों से प्रभावित होकर समिति से जुडने के लिये तैयार भी हैं, लेकिन प्रदेश कार्यकारिणी की निष्क्रिय भूमिका के चलते हम आगे नही बढ पा रहे। उन्होने सभी के सम्मुख प्रदेश कार्यकारिणी में कुछ और सक्रिय वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने अपनी सहर्ष स्वीकृति देकर हर संभव सहयोग का वचन दोहराया। अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्री दुबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये बैठक के समापन की घोषणा की। इस दौरान प्रदेश महामंत्री कुशल मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र गुप्ता, संरक्षक रविकुमार द्विवेदी, प्रदेश सचिव सुधांशू दत्त द्विवेदी, गोपाल तिवारी, हाजी मसरूर अहमद, नईम खां, शैलेन्द्र कुमार यादव, अभय कटियार, प्रिस श्रीवास्तव, हिमांशू तिवारी, आलोक प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी व पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:मड़ई में लगी आग, बकरी की जलने से मौत, बुरी तरह झुलसी भैंस

Sun Jan 16 , 2022
मड़ई में लगी आग, बकरी की जलने से मौत, बुरी तरह झुलसी भैंस विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की घटना अतरौलिया,आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी राम सिंगार राजभर के मडई में रविवार की सुबह आग लग गई जिसमें तीन बकरियों की जलने से […]

You May Like

Breaking News

advertisement