नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प
पांचवीं वर्षगांठ पर जिलेभर में चलाया जा रहा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

बलरामपुर, 13 अगस्त 2025/ नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों और रेड रिबन क्लब के सदस्यों ने अनुशासन के साथ सहभागिता दिखाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नन्द कुमार देवांगन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज के लिए हानिकारक है, और युवाओं को इसकी लत से बचाने के लिए जागरूकता जरूरी है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं जो शरीर को धीरे-धीरे खत्म कर देती है, इसलिए इससे दूर रहें। उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान सभी ने नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने एवं नशा मुक्त भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारीगण, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर समाज को नशे से बचाना, खुद भी नशा नहीं करना और नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और नशामुक्ति का शपथ लिया गया।
गौरतलब है कि संचालक समाज कल्याण संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिले में नशा मुक्त जन-जागरूकता अभियान के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने सर्व जनपद सीईओ, सर्व नगर पालिका/पंचायत के अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सर्व महाविद्यालय के प्राचार्य को जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित करने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिसके तहत व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।




