Uncategorized

देश प्रदेश की प्रगति के लिए भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की ज़रूरत : सुभाष सुधा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव का किया शुभारंभ।
स्कूल का एंथम तैयार करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया और सारथी योजना में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों को किया सम्मानित।
उम्दा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल का वार्षिक उत्सव यादगार लम्हों के साथ हुआ सम्पन्न।

कुरुक्षेत्र 23 मार्च : हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि देश प्रदेश की प्रगति के लिए भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की ज़रूरत है। इस स्कूल में विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार दिए जा रहें हैं। इस शिक्षण संस्थान से दूसरी संस्थाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में सैंट थामस कांवेनेट स्कूल के वार्षिक उत्सव में बोल रहे थे। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा,स्कूल की एमडी अजंलि मरवाह, जिला लोक संपर्क अधिकारी डॉ नरेंदर सिंह , सब डायरैक्टर कार्तिकेय मरवाह, संदीप मारवाह , प्रधान अध्यापिका आरती सूरी व सह संचालिका रजनी जैन, समाजसेवी पंकज अरोड़ा,उद्योगपति सुरेंदर धींगरा , संजीव छाबडा ,ने विधिवत रूप से इस वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यातिथि ने स्कूल का एंथम तैयार करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया और सारथी योजना में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों को सम्मानित किया है।
इस वार्षिक उत्सव में सारथी योजना में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अभिषेक, सौरभ, विपिन, निशा, ज्योति व रेनू पंवार को पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने सम्मानित किया। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि किसी भी विद्यालय के लिए वार्षिक उत्सव सबसे महत्वपूर्ण उत्सव होता है। यह वार्षिक उत्सव किसी भी विद्यालय द्वारा की गई प्रगति को प्रदर्शित करने का एक सुंदर माध्यम होता है। इस उत्सव को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए तभी इस उत्सव के सार्थक परिणाम सामने आते है तथा विद्यालय में पढने वाला प्रत्येक छात्र व पढ़ाने वाले अध्यापकगण खुद को गौरवंानित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि थॉमस कान्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव में युवा पीढी ने अपनी कला और संस्कृति के जबरदस्त हुनर दिखाए। इन विद्यार्थियों की बेहतरीन प्रस्तुतियों से सहजता से एहसास किया जा रहा था कि देश व प्रदेश की संस्कृति सुरक्षित हाथों में पहुंच चुकी है।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर विद्यार्थी को एक अच्छा नागरिक बनाने का लक्ष्य हर शिक्षण संस्थान को निर्धारित करना होगा। जब शिक्षण संस्थान से एक अच्छा नागरिक तैयार होगा तो निश्चित ही देश व प्रदेश विकास की राह पर तेज गति के साथ आगे बढ़ेगा।
एमडी अजंलि मरवाह ने कहा कि उन्होंने स्कूल की शुरूआत वर्ष 2003 में 45 विद्यार्थियों के साथ की थी और अब इस स्कूल में 1500 से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से विद्यालय हजारों छात्र-छात्राओं के जीवन में ज्ञान का दीपक जलाते हुए आ रहा है और आज हमारे लिए जो बेहद खुशी और गौरव की बात है। यह सिलसिला खत्म नहीं होने वाला अभी भविष्य में भी यह विद्यालय ऐसे ही छात्र-छात्राओं के असीम सफलताओं की ओर बढ़ता रहेगा और बच्चों की भविष्य को प्रेरणादायक बनाते रहेगा।
उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई विभिन्न प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि थॉमस कान्वेंट स्कूल के युवा पीढी ने अपनी कला और संस्कृति के जबरदस्त हुनर दिखाए। इन विद्यार्थियों की बेहतरीन प्रस्तुतियों से सहजता से एहसास किया जा रहा था कि देश व प्रदेश की संस्कृति सुरक्षित हाथों में पहुंच चुकी है।
समाजसेवी पंकज अरोड़ा ने कहा कि स्कूल की सफलता के पीछे छात्र-छात्राएं और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम भूमिका होती है। हमें सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को एक साथ विद्यालय की उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव प्रतियोगिता या अन्य कोई प्रतियोगिता आयोजित करने का लक्ष्य होता है हम छात्रों के अंदर छुपी कला, को बाहर ला सके और किस छात्र में कितना टैलेंट है और छात्र किस क्षेत्र में बेहतर है भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें अभी से मार्गदर्शन किया जा सके।
स्कूल प्रिंसिपल आरती सूरी ने आये हुए सभी मेहमानों, अभिवावकों का धन्वाद किया स्कूल के बच्चो ने बड़े ही बेहतर ढंग से मंच का संचालन किया। इस अवसर पर बच्चो को पुरस्कार वितरण भी किये गए स्कूल प्रबंधन द्वारा आये हुए मेहमानों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।
स्कूल के वार्षिक उत्सव में स्कूल विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां
एमडी अजंलि मरवाह ने कहा कि इस वार्षिक उत्सव में कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों अंजु बाला, रीना और सुरेन्द्र द्वाराआयो रे शुभ दिन की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा शालनी, स्वेता, नमिता द्वारा नेवर गेव अप एक्ट की प्रस्तुति दी, सेठी, रूही, सोनम द्वारा भागंडा, कीर्ति, सोनिया व पारूल द्वारा ड्रीमर्स की प्रस्तुति दी गई। कक्षा 7वीं व 8वीं के विद्यार्थियों कीर्ति, प्रिया व कीर्ति द्वारा जय जवान, जय किसान कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, मंजु, चांदनी व सोनिया द्वारा सेव ट्री, हिमानी, रिशु, पारूल द्वारा गिद्दा की प्रस्तुति दी गई, परमीत, सपना द्वारा बिïठू डांस, नियति, रमन द्वारा फं्रेस सॉग की प्रस्तुति दी गई, कक्षा आठवी व नौंवी के विद्यार्थियों में मंजू द्वारा स्टेज सांग की प्रस्तुति दी गई, सिमरन व वीना द्वारा विंग वूमैन, कुलवंत, शिखा द्वारा छलांग ले छलांग, राधा,शीतल द्वारा आई गिरी नंदनी सांग की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा इस वार्षिक उत्सव में प्रिति सोंलकी, यशिका द्वारा इतिहास का आईना हूं व कुलवंत, प्रज्ञा व प्रिया द्वारा लेहरा दो सांग की प्रस्तुति दी गई। उन्होंने कहा कि इस वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृति कार्यक्रमों ने सबको आश्र्चायचकित कर दिया। इन प्रस्तुतियों में बच्चों की मेहनत, जनून और जज्बे को देखकर मेहमानों के साथ-साथ अभिभावक भी दंग रह गए।
किन-किन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
इस वार्षिक उत्सव में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने तीसरी कक्षा से पारूल, अंजु बाला, कक्षा चौथी से कीर्ति, करुणा, कक्षा पांचवी से विनोद, नियति, मंजू, कक्षा छठी से कीर्ति, वंदना व कक्षा सातवी के परमीत को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बच्चो को स्मृति चिह्न देते हुए, बच्चे कार्यकर्म में प्रस्तुति देते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button