Uncategorized

माॅडल प्राइमरी स्कूल अग्रास फस्ट में बच्चों ने बार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया

माॅडल प्राइमरी स्कूल अग्रास फस्ट में बच्चों ने बार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया

सर्वांगीण विकास के लिए योग जरूरी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : मॉडल प्राइमरी स्कूल अग्रास फर्स्ट में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र नाथ खुराना जी कोषाध्यक्ष विश्व जागृति मिशन बरेली मंडल ने बच्चों को अपने आशीर्वचन देते हुए कहा की आज कल के स्ट्रेस भरे जीवन में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने सर्वांगीण विकास हेतु योग और शारीरिक शिक्षा का ज्ञान देना आवश्यक हो गया है।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। तथा
कक्षा 4 की रिफ़ा, सानिया ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा 5 की आरती ,कोमल, संध्या ने मोबाइल की लत के दुष्परिणाम को दर्शाते हुए एक लघु नाटिका का मंचन किया ।
रुचि और भावना के राधा कृष्ण स्वरूप को सभी ने सराहा
अंत में स्वच्छता अभियान से संबंधित प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय आए छात्रों को स्मृति चिन्ह देखा सम्मानित किया गया एवं कक्षा 5 की विदाई समारोह भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में रोटरी क्लब सनराइज बरेली के पूर्व अध्यक्ष नीरज खुराना की पुत्री स्नेहा खुराना का जन्मदिन भी शहर से दूर आज ग्रामीण विद्यालय में मनाया गया उनके द्वारा विद्यालय के समस्त छात्रों को स्टेशनरी किट प्रदान की गई, विद्यालय के छात्रों ने भी अपने हाथ द्वारा बनाए कार्ड स्नेहा को गिफ्ट किए गए। कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट के असिस्टेंट गवर्नर संदीप जैन एवं संकुल शिक्षक विकास जैन और अखिलेश जी ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।
विद्यालय की सहायक अध्यापक रजनी गंगवार एवं सविता आर्य द्वारा बच्चों को तैयार करने से लेकर विद्यालय की साज सज्जा का कार्य बहुत ही सुंदर रूप से किया गया। प्रधानाध्यापक हिमांशु छाबड़ा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक सीमा रानी द्वारा किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button