सभी बाधाओं को दूर करता है सुंदरकांड पाठ : आचार्य प्रदीप मणि महाराज

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, ब्यूरो चीफ – डॉ. गोपाल चतुर्वेदी दूरभाष – 94161 91877
वृन्दावन : चैतन्य विहार फेस-2 स्थित नवनिर्मित मणिद्वीप भागवत सेवा आश्रम में चल रहे सप्तदिवीय उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन श्रीहनुमद आराधन मंडल के द्वारा संगीतमय सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत श्रीहनुमानजी महाराज का दिव्य व भव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही उनकी विशेष आरती की गई।
इस अवसर पर मणिद्वीप भागवत सेवा आश्रम के संस्थापक “भागवत भक्त” आचार्य प्रदीप मणि महाराज ने समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रीहनुमानजी महाराज की महिमा बताते हुए कहा कि सुंदरकांड का पाठ सभी बाधाओं को दूर करने वाला है। इस पाठ को करने से श्रीहनुमानजी महाराज शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं।
पुराणाचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि श्रीहनुमानजी महाराज समस्त सद्गुणों की खान हैं। उनमें वीरता, स्वामी भक्ति, बुद्धि-ज्ञान आदि का भंडार है। जो व्यक्ति जिस कामना से उनकी पूजा-अर्चना करता है, उसकी कामना वे निश्चित ही पूर्ण करते हैं।
भागवत प्रवक्ता आचार्य ऋषि तिवारी ने कहा कि श्रीहनुमानजी महाराज भक्ति शिरोमणि हैं।कलिकाल में श्रीहनुमानजी की आराधना के बिना भगवान श्रीरामजी की भक्ति प्राप्त कर पाना असम्भव है।
महोत्सव में भक्ति मती बीना माताजी (दिल्ली), श्रीहनुमद आराधन मंडल के अध्यक्ष अशोक व्यास महाराज, “यूपी रत्न” की उपाधि से अलंकृत प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, भागवताचार्य विपिन बापू, आचार्य अश्विनी मिश्र, आचार्य घनश्याम दुबे, डॉ. राधाकांत शर्मा, आचार्य युगल किशोर कटारे, रासाचार्य स्वामी राम शरण शर्मा, आचार्य बुद्धिप्रकाश शास्त्री, धर्मवीर शास्त्री, प्रेम शरण शर्मा, आचार्य नेत्रपाल शास्त्री, पंडित श्याम सुंदर ब्रजवासी, सुमंत कृष्ण महाराज आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
आचार्य प्रदीप मणि महाराज ने बताया है कि 06 अक्टूबर (शरद पूर्णिमा) को संतों व विद्वानों की पावन सन्निधि में आश्रम का उद्घाटन होगा। साथ ही प्रातः 09:30 बजे से विराट सन्त-विद्वत सम्मेलन आयोजित किया गया है।जिसमें देश के कई प्रख्यात संत, विद्वान और धर्माचार्य आदि भाग लेंगे।




