ढ़ाई दशक की अविरल विद्युत विकास यात्रा पर आमजनों को ऊर्जा संरक्षण एवं विद्युत सुरक्षा के लिए प्रेरित करेगा विभाग
रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 30 जनवरी से 05 फरवरी 2026 द्वारा 04 जिलों के 07 संभाग एवं 66 वितरण केंद्रों में होंगे विविध आयोजन


राजनांदगांव, 29 जनवरी 2026 - छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष 2025-26 के गौरवशाली अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं विद्युत सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने के मद्देनजर 30 जनवरी 2026 से 05 फरवरी 2026 तक राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं कबीरधाम जिलें सभी विद्युत कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने इसमें आमजन की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर आम नागरिकों को ऊर्जा के महत्व और विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राजनांदगांव रीजन के अंतर्गत 30 जनवरी से 05 फरवरी तक 04 जिलों के 07 विभागीय संभाग एवं 66 वितरण केंद्रों में विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री मजरा टोला योजना, बी.पी.एल. कनेक्शन योजना, कृषक जीवन ज्योति योजना, पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पी.एम. कुसुम योजना और आधुनिक सुविधाएं मोर बिजली ऐप, केन्द्रीकृत विद्युत कॉल सेन्टर 1912, ई-संपर्क सेवा, ई-मेल सेवा, ऑनलाइन उपभोक्ता सेवा की प्रदर्शनी के साथ लोगों को जागरूक किया जाएगा। सभी कार्यक्रम स्थलों पर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के ऑन स्पॉट पंजीयन हेतु हेल्प डेस्क मौजूद रहेंगें। इस अवसर पर 02 महाविद्यालय एवं 04 स्कूलों में निबंध, भाषण, चित्रकला, क्विज, नाट व नारा लेखन जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य रचनात्मक माध्यम से विद्यार्थियों एवं नागरिकों को ऊर्जा बचत, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग तथा विद्युत सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक करना है। इस रजत जयंती कार्यक्रम में पी.एम. सूर्य घर के लाभार्थी, बी.पी.एल. कनेक्शनधारी उपभोक्ता, महिला उपभोक्ता, कृषक जीवन ज्योति योजना के उपभोक्ता एवं प्रतियोगी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।



