Uncategorized

मुख्यमंत्री एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और पूर्व सैनिकों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने इस सफलता को संभव बनाया है-विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन

भूतपूर्व सैनिक दिवस पर आजमगढ़ को राष्ट्रीय सम्मान
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय देश का शीर्ष जिला घोषित
आजमगढ़।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, आजमगढ़ ने सैनिक कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। दिनांक 14 जनवरी 2026 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित दसवें राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आजमगढ़ जिले को देश का सर्वोच्च जिला सैनिक बोर्ड घोषित किया गया।


यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी (परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल) द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याण, पुनर्वास तथा उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है।
इस उपलब्धि पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर कुमार राजीव रंजनविंग कमांडर कुमार राजीव रंजन (अ०प्रा०) ने कहा कि यह सम्मान राज्य सरकार के मार्गदर्शन, निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, लखनऊ तथा जिला प्रशासन के निरंतर सहयोग का परिणाम है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और पूर्व सैनिकों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने इस सफलता को संभव बनाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि लखनऊ स्थित राज्य सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर अतुल कुमार (अ०प्रा०), सेना मेडल के सतत मार्गदर्शन तथा जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं मुख्य राजस्व अधिकारी के सहयोग से भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सका।
जिले में सेवा पुनर्नियोजन, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर, समयबद्ध पेंशन वितरण तथा चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने जैसे प्रयासों को इस सम्मान का आधार बताया गया।
इस राष्ट्रीय उपलब्धि से आजमगढ़ जिले का गौरव बढ़ा है और यह पूर्व सैनिकों के प्रति प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel