Uncategorized
सफलता पूर्वक रहा पूरा वर्ष 2024-2025:रीजन चेयरपर्सन ऍम जी अफ लायन डॉक्टर रोहित गर्ग

सफलता पूर्वक रहा पूरा वर्ष 2024-2025:रीजन चेयरपर्सन ऍम जी अफ लायन डॉक्टर रोहित गर्ग
(पंजाब) फिरोजपुर 01 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
ऍम जी अफ डॉक्टर रोहित गर्ग लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321 अफ मे रीजन चेयरपर्सन रहे और उनका एक वर्ष का सफर पूरा हुआ। इस मौके पर बताया की उन्हें डिस्ट्रिक्ट 321-फ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी ऍम जी अफ लायन रविंदर सगगर नें चौथी कैबिनेट मे विशेष सम्मान की गया। इस सम्मेलन मे रीजन की टीम लायन अश्वनी शर्मा , लायन आशीष शर्मा, लायन चेतन पाल जोसन आदि और रीजन की क्लबों को भी सम्मानित किया।
लायन आशीष शर्मा नें बताया की एक वर्ष से सेवा कर रहें डॉक्टर रोहित गर्ग को रीजन की 12 क्लबों का सहयोग और आशीर्वाद मिला। इस वर्ष क्लब के बहुत प्रोजेक्ट्स किए गए जैसे डेंटल चेक उप, मुफ्त आँखों का कैंप, काटारिक ऑपरेशन, मेगा मेडिकल कैंप, मुफ्त दवाई वितरण, पौधे लगा कर प्रयावान को सुधारा, गौ सेवा, सर्दी मे गरम कपडे, कम्बल की सेवा, लंगर सेवा, कैंसर मरीजों का इलाज, बच्चों की किताब, बैग, बोतल जैसे कई कैंप, अध्यापिका दिवस, डिक्लेमेशन कम्पटीशन, सिलाई केंद्र, मुफ्त मधु रोग की जाँच, लीडरशिप इंस्टिट्यूट ट्रेनिंग, टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम, गरीब लड़कियों की शादी, धुंध मे व्हीकल पर रेफेलक्टर, र र ल आई कोर्स, सरकारी स्कूल को अडॉप्ट करना, क्लब की रीजन इंट्रोडक्टरी मीटिंग, रीजन कांफ्रेंस की रूप रेखा मीटिंग, रीजन कांफ्रेंस मे क्लब की पुरस्कार देकर हौसला एवजयी, अल सी अफ में डोनेशन और अनेक प्रोजेक्ट किये गए।
ऍम जी अफ लायन रोहित गर्ग नें सबसे पहले पी ऍम जे अफ लायन रविंदर सगर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का धन्यवाद किया उन्हों उनपर विशवास रखा और इस लायक समझा की वो उनकी दिशा निगरानी में रीजन की कमांड सम्भल सकूँ और उसके बाद उन्हों परिवार जन जिन्होंने के साथ दिया और रीजन टीम लायन अश्वनी शर्मा जी, लायन अशोक मित्तल जी, लायन आशीष शर्मा, लायन चेतनपाल सिंह, लायन आशीष अग्रवाल और जोनचेयरपर्सन लायन गुरमेल, लायन चरणजीत, लायन गुरचरण सिंह और समस्त लायन लीडरशिप, क्लब प्रधान, सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष जिन्होंने के मुझे भरपूर साथ दिया।