आज़मगढ़: चोरी के मामले मे तीन अभियुक्त गिरफ्तार


थाना देवगांव
पल्हना ब्लाक स्टोर रुम से चोरी गये 200 किलोग्राम चना दाल व रिफाइण्ड तेल 500ml के 134 पैकेट के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार ,03 मोटरसाईकिल बरामद
आवेदक श्री गोपाल जी अग्रवाल पुत्र स्व0 भगवती प्रसाद अग्रवाल मु0 खत्री टोला थाना कोतवाली सदर आजमगढ (वर्तमान नियुक्ति ) पल्हना ब्लाक मे बाल विकास परियोजना मे प्रधान सहायक पद पर नियुक्त है जिनके द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें पल्हना ब्लाक स्टोर रुम से अभियुक्तों द्वारा दिनाँक 11/12.01.2022 की रात्रि में चना दाल 1 kg पैकेट की चार बोरी (प्रत्येक बोरी में 50 पैकेट) कुल 200 किलोग्राम एंव रिफाइण्ड तेल 500ml के 134 पैकेट जिसपर बाल विकास एंव पुष्टहार विभाग अंकित है चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 13/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया गया ।

  दिनाँक 12.01.2022 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराही का0 राहुल यादव, दुर्गादीन सरोज, का0 जगभान, का0 अर्जुन प्रसाद के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग वाहन, संदिग्ध व्यक्ति कस्बा पल्हना मे मौजूद थे कि जरिए मुखबिर ने  बताया कि पल्हना ब्लाक से जो दिनांक 11.01.2022 को चना दाल व रिफाइण्ड चोरी हुआ था उसे वहीं चोर 3 मोटर साइकिल पर रखकर लहुआ खुर्द (बबुरा) की ओर से लेकर आ रहे हैं । सूचना पर विश्वास करके मुखबिर को साथ लेकर पुलिस टीम मड़ैया मोड पर आने वाले व्यक्तियों का इन्तजार करने लगी कि थोड़ी देर में बबुरा की ओर से तीन मो0सा0 आती दिखाई दी । मुखबिर ने बताया कि यही लोग है बताकर हट गया । पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी  देकर तीनों मो0सा0 को चालक सहित रोक लिया गया एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा । पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो क्रमशः 1. नाम संदीप s/o वंशी राजभर निवासी लहुआं खुर्द मड़ैया ps देवगांव आजमगढ़, 2. अशोक राजभर s/o शारदा राजभर r/o भोजपुर ps  देवगांव आजमगढ़, 3. संतोष राजभर s/o शारदा राजभर r/o भोजपुर ps  देवगांव आजमगढ़ बताया । उपरोक्त पकड़े गए व्यक्तियों की क्रमशः जामा तलाशी ली गयी तो संदीप उपरोक्त के पास  से एक अदद मो0सा0 पल्सर रंग काली नं0 UP62AK 1194 जिस पर सफेद बोरी जिसमें 50 KG चना की दाल बरामद हुयी तथा उसके साथ बैठे दुसरे भागे व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो बताया कि उसका नाम राजेश राजभर s/o सूर्यनाथ राजभर r/o लहुआं खुर्द (बबुरा) थाना देवगांव बताया । दुसरे अशोक उपरोक्त के जामा तलाशी से एक अदद मो0सा0 पल्सर व रंग नीला नं0 UP35BV2661 बरामद हुयी । जिस पर दो बोरी चना की दाल कुल वजन 1 कुन्तल बरामद हुआ । तीसरे संतोष राजभर उपरोक्त के जामा तलाशी से एक अदद मो0सा0 अपाचे रंग सफेज नं0 UP50BW3996 जिस पर एक बोरी चना की दाल 50 KG व एक बोरी में रिफाइण्ड बरामद हुआ । अभियुक्तों को समय करीब 20.45 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

गिरफ्तारी का स्थान– मडैया मोड (पल्हना) दिनाँक 12.01.2022 समय 20.45 बजे

अभियोग पंजीकृत
मु0अ0सं0 13/2022 धारा 457/380/411 भादवि
गिरफ्तार शुदा व्यक्ति का नाम पता
(1) संदीप पुत्र वंशी राजभर निवासी लहुआं खुर्द मड़ैया ps देवगांव आजमगढ़,
(2) अशोक राजभर पुत्र शारदा राजभर r/o भोजपुर ps देवगांव आजमगढ़,
(3) संतोष राजभर पुत्र शारदा राजभर r/o भोजपुर ps देवगांव आजमगढ़
बरामदगी
03 अदद माटरसाईकिल, 200 किलोग्राम चना दाल व रिफाइण्ड तेल 500ml का 134 पैकेट
गिरफ्तार करने वाली टीम
(1) उ0नि0 योगेन्द प्रसाद सिंह थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़
(2) का0 राहुल यादव थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़
(3) का0 दुर्गादीन सरोज थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़
(4) का0 जगभान प्रसाद थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़
(5) का0 अर्जुन प्रसाद थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मकर संक्रान्ति, खर मास समाप्त उत्तरायण प्रारम्भ 14 जनवरी 2022 पुण्यकाल प्रातः 8/05 से : डा. महेंद्र शर्मा

Fri Jan 14 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 मकर संक्रांति पर डा. महेंद्र शर्मा से विशेष बातचीत। पानीपत :- काशी बनारस आदि पूर्व मध्य भारत के कुछ ज्योतिषाचार्य यह कह रहे हैं कि मकर संक्रान्ति भले ही संक्रान्ति 14 जनवरी को घटित होगी लेकिन उस पर्व का पुण्यकाल 15 […]

You May Like

Breaking News

advertisement