बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत युवा दिवस व खेल सप्ताह का आयोजन खो-खो, कबड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालिकाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी

कोरिया 14 अगस्त 2025/ जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला सशक्तिकरण केंद्र द्वारा श्बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओश् योजना अंतर्गत युवा दिवस एवं खेल सप्ताह का आयोजन कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, चरचा में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एन.एस. रावटे के मार्गदर्शन में हुआ। इसमें बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए खो-खो, कबड्डी जैसे आउटडोर खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सभी खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को नामांकित किया गया।
प्रतियोगिताओं के साथ-साथ छात्राओं को लैंगिक समानता, मासिक स्वच्छता, साइबर क्राइम से बचाव, बाल विवाह निषेध, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181 और चाइल्डलाइन 1098 जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की गईं।
इस अवसर पर मिशन शक्ति हब सखी सेंटर, शक्ति सदन की प्रतिनिधियों, विद्यालय प्राचार्य और समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।