कन्नौज:नगर में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन , नहीं हटे बैनर पोस्टर

नगर में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन , नहीं हटे बैनर पोस्टर

✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । कन्नौज में जिला प्रशासन की अनदेखी से खुलेआम आचार संहिता नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। यहां के सदर क्षेत्र में भाजपा सांसद की शुभकामनाएं देती दर्जनों होर्डिंग लगी हैं । लेकिन पालिका प्रशासन की आंखे बंद है। प्रशासन की यह लापरवाही आमजन व राजनैतिक दलों में चर्चा का विषय बनी हुई है। दूसरे राजनीतिक दल इसे जिला प्रशासन की दोहरी नीति बता रहे हैं। यह है इत्र नगरी का भीड़भाड़ वाला हरदेवगंज मोहल्ला। 8 जनवरी को विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर हटवाने में जुट गया था। पूरे जिले से राजनीतिक पार्टियों के सभी तरह के बैनर हटवाने का दावा भी किया गया था, लेकिन जिस तरह शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में सांसद की तस्वीर के साथ भाजपा नेताओं ने होर्डिंग छपवाकर लगाए हैं । वह आचार संहिता का पालन कराने के प्रशासन के दावों को कठघरे में खड़ा कर रहा है। देखना होगा जिला व पालिका प्रशासन की इस लापरवाही पर चुनाव आयोग क्या ऐक्शन लेता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:डीसीएम पलटी हुआ हादसा, एक की मौत दो घायल

Sun Jan 16 , 2022
डीसीएम पलटी हुआ हादसा, एक की मौत दो घायल कन्नौज। जनपद कन्नौज के पचोर चौकी क्षेत्र मे डीसीएम पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया । एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए । पचोर चौकी क्षेत्र के धोबी घाट पुल पर सीहपुर गांव […]

You May Like

Breaking News

advertisement