Breaking Newsछत्तीसगढ़धमतरी
स्वयंसेवी नगर सैनिक भर्ती परिणाम जारीचयनित अभ्यर्थियों को 01 से 10 सितम्बर तक नगरसेना कार्यालय में उपस्थित होने के कहा गया

धमतरी, 21 अगस्त 2025/ छात्रावास ड्यूटी के लिए धमतरी जिले में कुल 15 महिला नगर सैनिकों की भर्ती की कार्यवाही पूरी कर चयन सूची विभागीय वेबसाईट https://www.cghgcd.gov.in एवं https://firenoc.cg.gov.in में अपलोड की गई है। साथ ही सूची को जिला सेनानी नगरसेना कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को 01 सितम्बर से 10 सितम्बर तक मूल दस्तावेजों के साथ जिला सेनानी, नगर सेना कार्यालय में उपस्थित होने कहा है।