कैंडल लाइटिंग व हस्ताक्षर अभियान से  दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

कलेक्टर ने शतप्रतिशत मतदान के लिए  दिलाया शपथ.

बलौदाबाजार 20 मार्च 2024/ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप के तहत कैंडल लाइटिंग व हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री के. एल. चौहान ने किया। बलौदाबाजार स्थित नगर भवन मे 100 प्रतिशत वोट थीम पर बने आकर्षक रंगोली में कलेक्टर श्री चौहान ने कैंडल जलाया व सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी लिया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों को शतप्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल , उपसंचालक पंचायत श्री सुरेश कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गई जिसमें कलेक्टर श्री के एल चौहान, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किया। कलेक्टर श्री चौहान ने शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए एनआरएलएम के साथ एनयूएलएम के टीम को भी शामिल करने कहा। इसके साथ ही स्वीप के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रैली का आयोजन करने के भी निर्देश दिए।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुर्ग की सरोज पाण्डेय के व्यवहार से सब वाकिफभाजपा अपने को संभाले-कांग्रेस की चिंता न करेकटघोरा विधानसभा स्तरीय महासम्मेलन

Wed Mar 20 , 2024
कोरबा / कटघोरा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम घनाकछार में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन में जुटे क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के पक्ष पूरी तरह चुनावी तैयारी में जुट जाना है।कार्यक्रम के आयोजक व क्षेत्र के पूर्व विधायक […]

You May Like

advertisement