Uncategorized

सहयोग की भावना के साथ कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी – नवागत एसडीएम

डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने नवागत एसडीएम को दी शुभकामनाएं।

पारदर्शिता और सहयोग से कार्य करने का मिला भरोसा।

नीतीश जायसवाल सगड़ी आजमगढ़

आजमगढ़ (सगड़ी): सगड़ी तहसील में प्रशासनिक बदलाव के तहत उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नरेंद्र गंगवार के स्थानांतरण के बाद नवागत एसडीएम पंकज दीक्षित ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उनके पदभार संभालने के पश्चात सगड़ी डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के अध्यक्ष शरद मिश्रा के नेतृत्व में नवागत एसडीएम से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

भेंट के दौरान एसडीएम पंकज दीक्षित ने सभी पत्रकारों को आश्वस्त किया कि प्रशासन और मीडिया मिलकर जनहित में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और सहयोग की भावना के साथ कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी। एसडीएम ने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों को भी शुभकामनाएं देते हुए संगठन के साथ रचनात्मक संवाद बनाए रखने का आग्रह किया। इस दौरान एसडीएम दीक्षित ने स्पष्ट रूप से कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान उनकी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने तहसील में आय, जाति, निवास एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गमन में आने वाली शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

इसके अलावा पत्रकार प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दूबे से भी शिष्टाचार भेंट कर मीडिया व प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय की अपेक्षा जताई। तहसीलदार ने भी पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यगण, स्थानीय पत्रकार एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिससे आने वाले समय में प्रशासन और मीडिया के बीच सहयोग और संवाद की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।

ईस मौके पर अध्यक्ष शरदचंद मिश्रा तेज प्रताप श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव वीर सिंह जितेंद्र यादव फहद खान एहतेशाम आज़ाद नीतीश जायसवाल इन्द्रेश राणा आदर्श श्रीवास्तव आनन्द गौड़ आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button