ग्रामीणों ने जेई पर डरा धमका कर धन उगाही का लगाया आरोप ऊर्जा मंत्री से की शिकायत

ग्रामीणों ने उक्त जेई पर आये दिन उपभोक्ताओं को डरा धमका कर धन उगाही करने का लगाया आरोप
आजमगढ़ ब्यूरो
समुचित बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक ओर जहां सरकार व ऊर्जा – मंत्री पूरी तरह से प्रयासरत है। वही दूसरी ओर बिजली विभाग कर्मियो के भष्टाचार में लिप्त होने के मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे है। परिणाम स्वरूप उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण हो रहा है। जिससे बिजली विभाग की किरकिरी भी हो वं रही है। सोशल मीडिया पर वायरल आडियो व वीडियो का समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है। ताजा मामला व जनपद के तहसील लालगंज क्षेत्र अंतर्गत सब स्टेशन तरवां पर तैनात जेई मनोज गुप्ता से जुडा है। उक्त आडियो व वीडियो में जेई हरा कार्रवाई व प्राथमिकी का भय दिखाकर उपभोक्ताओं से सुविधा शुल्क मांगते दिखाई व सुनाई दे रहे है। साथ ही उक्त जेई द्वारा अधिवक्ताओं को भी गाली दी जा रही है। ग्रामीणों ने उक्त जेई पर आये दिन उपभोक्ताओं को डरा धमका कर धन उगाही व सरकारी फोन नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए ऊर्जा मंत्री सहित उच्चाधिकारियों को आडियो व वीडियो के साथ शिकायती पत्र देकर कठोर कार्रवाई करने की मांग किया है।