एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत हरियाणा के 50 शिक्षक व विद्यार्थी जाएंगे तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद

एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत हरियाणा के 50 शिक्षक व विद्यार्थी जाएंगे तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
हरियाणा के विद्यार्थियों को तेलंगाना की संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा।
कुरुक्षेत्र, 14 अप्रैल : हरियाणा स्कूल शिक्षा योजना परिषद पंचकूला के तत्वाधान में एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत हरियाणा के पार्टनर स्टेट तेलंगाना की संस्कृति को जानने के लिए हरियाणा से छठी कक्षा से आठवीं कक्षा में प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जाएंगे। इसी तरह कला उत्सव में जो कि नवमी कक्षा से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं होती हैं उसमें राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं और रंगोत्सव जो अध्यापकों के लिए प्रतियोगिता होती है उसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अध्यापकों के साथ 50 विद्यार्थी कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जाएंगे। यह लोग 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक एक दूसरे स्टेट की संस्कृति को साझा करेंगे। शिक्षा विभाग का यह बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे बच्चे देश की विभिन्न संस्कृतियों, विभिन्न भाषा एवं खान-पान को जान पाते हैं। इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा का सर्वांगीण विकास होता है। इस कार्यक्रम में जिला कुरुक्षेत्र से प्राध्यापक सतबीर कौशिक जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारसा में कार्यरत हैं को स्टेट का एस्कॉर्ट नियुक्त किया गया है। रोहतास वर्मा डीपीसी समग्र शिक्षा कुरुक्षेत्र, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने कुरुक्षेत्र से जाने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है।
कुरुक्षेत्र के प्राध्यापक सतबीर कौशिक जिन्हें स्टेट का एस्कॉर्ट नियुक्त किया गया है।