खनन माफियाओं के हौसले बुलंद खनन विभाग एवं थाना पुलिस खनन रोकने में नाकाम

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों की खुलेआम उडाई जा रहीं हैं धज्जियां। बड़े पैमाने पर खनन माफिया नदियों से रेता एवं खेती की उपजाऊ भूमि को बना रहे हैं वंजर। बिना परमीशन अवैध खनन बडे़ पैमाने पर रात – दिन किया जा रहा है जिसकी शिकायत मीडिया कर्मियों से ग्रामीणों द्वारा की जा रहीं हैं।तथा मीडिया द्वारा ग्रामीणों पूछा गया कि आप लोग अधिकारियों से शिकायत क्यों नहीं करते हो,तभी ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग शिकायत करते हैं तो खनन माफ़िया थाना पुलिस से मिलकर झूठे मुकदमें लिखवा देते हैं ।थाना सीबीगंज क्षेत्र के दर्जन भर गाँव में दिन रात खनन माफ़िया खेती की उपजाऊ भूमि को बंजर बना रहे हैं। तथा सरकार को लाखों रूपये की राजस्व हानि कर रहे हैं । इन्हें शासन प्रशासन का डर नहीं है और बिना परमीशन के भारी मात्रा में खेती की उपजाऊ भूमि पर जेसीबी मशीनों से अवैध खनन जारी है।
जानकारी के मुताबिक माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन के सख्त निर्देश है कि बिना परमीशन के किसी जिला एवं थाना तहसील क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। जबकि थाना सीबीगंज क्षेत्र के कई गाँवों सनईयारानी मेवाकंवर, घुंसा, खड़ऊआ, रोठा व गाँव से सटी नदियों के डाम आदि में से दिन रात अवैध खनन हो रहा है। वहीं आवास विकास विभाग द्वारा प्रतिबंधित खेती भूमि पर भी आवास विकास प्रर्वतन दल सुविधा शुल्क लेकर रात्रि में खेत से अवैध खनन मिट्टी खेत से उठवा रहा है ऐसा एक खनन माफ़िया द्वारा जानकारी देकर बताया गया है। अब देखना है कि जिलें का शासन एवं प्रशासन खेती की उपजाऊ भूमि / गंगा के किनारे से अवैध खनन रोकने में कब तक कामयाब होता है।या फिर ऐसे ही खनन माफ़िया खेती की उपजाऊ भूमि को बंजर बनाते रहेंगे।