Uncategorized

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आम जनमानस की‌ समस्याओं के लिए सर्किट हाउस में बैठक हुई सम्पन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददा)

बरेली : जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में बैठक सर्किट हाऊस में आयोजित की गयी।
बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार, सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य व कुंवर महाराज, विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, विधायक फरीदपुर डॉ श्याम बिहारी लाल, विधायक बिथरीचैनपुर डॉ0 राघवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
बैठक में वनमंत्री डॉ अरुण कुमार द्वारा जनपद में संचालित रोजगार परक योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। जिसमे इनवेस्टर समिट के अंतर्गत जो ए0एम0यू0 हस्ताक्षरित हुए हैं उनकी स्थिति के बारे में पूछा, जिस पर बताया गया कि कोई ए0एम0यू0 जनपद स्तर पर लंबित नहीं है।
बैठक में रोजगार परक योजना मुख्यमंत्री युवा अभियान योजना के अंतर्गत बैंकों के माध्यम से लोन सुगमता से दिलाए जाने के निर्देश दिए गए तथा बैंक के अधिकारियों को उक्त कार्य हेतु विशेष रूप से निर्देशित किये जाने के लिए भी कहा गया।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि समय-समय पर बैंकर्स कि बैठक कर निर्देशित किया जाता है और कुछ एक पर कठोर कार्यवाही भी कि गयी है साथ ही आम जन को मुख्यमंत्री युवा अभियान योजना की जानकारी दिए जाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त ग्राम पंचायत घरों पर पम्पलेट भी चस्पा कराये गये है।
बैठक में चर्चा की गयी कि जनप्रतिनिधि टेक्सटाइल इंडस्ट्री (रहपुरा जागीर) में लगवाने हेतु शासन को लिखेंगे, जिससे जनपद के लोगों को रोजगार मिल सके। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि रहपुरा जागीर में चकबंदी का कार्य चल रहा है, जिसे शीघ्रता से सम्पन्न कराया जायेगा। फूड पार्क व प्रोसेसिंग सेंटर के संचालन के बारे में भी चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया की कि जनपद में 183 प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है, 53 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। सबसे अधिक लागत का कार्य पुरानी जेल में चल रहा है।
बैठक में नगर आयुक्त ने नगर निगम की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सी0एम0 ग्रिड योजना,मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना तथा नगरीय क्षेत्र में पानी निकासी की योजना के बारे में जानकारी दी।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, बरेली विकास प्राधिकरण से संबंधित मुद्दों की चर्चा की गयी, जिस पर संबधित अधिकारियो को समस्याओं के निस्तारण हेतु नियमानुसार कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गए।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीएम सूर्य घर योजना, फॉर्मर आईडी, फैमली आईडी आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों से अपील की की वे अधिक से अधिक लोगों को उक्त योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित करें।
बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विश्राम सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button