सिविल डिफेंस कोर वार्डन पोस्ट शास्त्रीनगर की मासिक बैठक हुयी सम्पन्न

पवन कालरा(संवाददाता)
बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर अलखनाथ प्रभाग वार्डन पोस्ट शास्त्री नगर की मासिक बैठक पूर्व निर्धारित तिथि 10 मार्च 2025 को शाम 4.30 बजे से सेक्टर वार्डेन संजय बिसरिया के सौजन्य से शाकुंतला शिशु मंदिर स्कूल शास्त्रीनगर में, पोस्ट वार्डन साबिर हसन खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में पोस्ट वार्डेन साबिर हसन खान ने समस्त वार्डेनो को निर्देशित किया कि आगामी होली के पावन पर्व पर अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें और सतर्क रहें | किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत नागरिक सुरक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों एवं सीनियर पदाधिकारियों को दें | समस्त वार्डेन अपने-अपने क्षेत्र का हाऊस होल्ड रजिस्टर का कार्य जल्द पूर्ण करें |
डिप्टी पोस्ट वार्डेन सर्वेश कुमार मौर्य ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र (सेक्टर) में शांति व्यवस्था बनाने में जिला एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करें l जिला प्रशासन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की तरफ से जिन वार्डेनो की, जो भी ड्यूटी लगायी जाएं l सभी ड्यूटीरत वार्डेन उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा एवं सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के आदेशों/ निर्देशों का पालन करते हुए अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ करें l
बैठक के अंत में आयोजक सेक्टर वार्डेन संजय बिसरिया ने सभी उपस्थित वार्डेनो का आभार व्यक्त किया l
बैठक में पोस्ट वार्डेन साबिर हसन खान, डिप्टी पोस्ट वार्डन सर्वेश कुमार मौर्य, सेक्टर वार्डेन राजीव कुमार श्रीवास्तव, सेक्टर वार्डेन संजय बिसरिया, सेक्टर वार्डेन विजय कुमार सक्सेना, सेक्टर वार्डन जितेन्द्र कुमार, सेक्टर वार्डेन सैय्यद अलसाहाफ अली, सेक्टर वार्डेन पूनम गौतम, संदेश वाहक अनिल बाबू एवं पूर्व वरिष्ठ सेक्टर वार्डेन शाकुंतला जौहरी आदि वार्डेन उपस्थित रहे।