हा हा बी हैप्पी ग्रुप योग और स्किलिंग विंग तथा रोटरी क्लब फिरोजपुर की ओर से विश्व स्किलिंग दिवस के अवसर पर बागी पार्क से फिरोजपुर शहर व छावनी की प्रमुख सड़कों पर स्किलिंग रैली का किया गया आयोजन

हा हा बी हैप्पी ग्रुप योग और स्किलिंग विंग तथा रोटरी क्लब फिरोजपुर की ओर से विश्व स्किलिंग दिवस के अवसर पर बागी पार्क से फिरोजपुर शहर व छावनी की प्रमुख सड़कों पर स्किलिंग रैली का किया गया आयोजन
(पंजाब) फिरोजपुर 03 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
हा हा बी हैप्पी ग्रुप, योग और सिक्लिंग विंग , फिरोजपुर व रोटरी क्लब फिरोजपुर की और से विशव सिक्लिंग दिवस के अवसर पर, बागी पार्क से फिरोजपुर शहर और छावनी की प्रमुख सड़कों पर सिक्लिंग रैली कर लोगों को प्रदूषण रहित, सेहत्याब समाज की सिरजना के लिये प्रेरित किया गया।हा हा बी हैप्पी ग्रुप के प्रधान श्री देव राज खुल्लर की और से बताया गया कि ग्रुप पिछले 8 साल से योग सैशन चला कर और समय समय पर लोगों को सेहत संभाल प्रति सचेत करने का कोई मौका नहीं छोड़ता। रोटरी क्लब के प्रधान श्री दिनेश कटारिया की और से स्किल रैली के सिक्लिस्ट्स की समाज प्रति सोच की तारीफ करते हुए कहा कि रोटरी क्लब फिरोजपुर, आगे भी ग्रुप के समाज सेवा के कार्यों में आपनी सांझ रखेगा। ग्रुप के जनरल सेक्रेटरी डॉ. सुरिंदर सिंह कपूर , प्रोजेक्ट इंचार्ज की और से सबका धन्यवाद किया। ग्रुप सरप्रसत श्री अमरजीत भोगल, ग्रुप कैशिएर श्री रोशन बजाज, ग्रुप सेक्रेटरी जागीर सिंह, श्री गुरुदेव सिंह जोसन, मखन लाल, अरुण अरोड़ा, पवन गुप्ता, श्री परमानंद वर्मा, श्री नवनीत,अदानी ग्रुप से का विशेष योगदान रहा। पतंजलि के योग आचार्य विशव बंधु आर्य जी अपनी बच्चों की योग टीम के साथ शामिल हुए। ग्रुप प्रधान, खुल्लर ने बताया कि ग्रुप की और से 19 जून से 21 जुन, 2025 तक चौथा वार्षिक योग कैंप का आयोजन कर, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहा है और फिरोजपुर निवासियों को इसका लाभ उठाने का संदेश दिया।