केयू कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल ने किया छात्रावासों का औचक निरीक्षण

प्रताप छात्रावास में विद्यार्थियों के साथ किया नाश्ता।
रणबीर,अंबेडकर, विवेकानंद भवन में सफाई और मेस का किया निरीक्षण।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 23 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने शनिवार को विभिन्न छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रताप छात्रावास में विद्यार्थियों के साथ नाश्ता किया तथा छात्रावास का दौरा करते हुए खाने की गुणवत्ता जांची। उन्होंने छात्रावासों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा, होस्टल में रहने, साफ-सफाई, कॉमन रूम, मैस व्यवस्था की जांच की।
कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने कहा कि विद्यार्थियों को छात्रावास में हर प्रकार की सुविधाएं मिलें। इसके लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने रणबीर, अंबेडकर, विवेकानंद भवन में सफाई और मेस का निरीक्षण भी किया तथा विद्यार्थियों से उनको दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर डॉ. संतोष दुबे सहित अन्य वॉर्डन मौजूद थे।