आदेश हार्ट सेंटर की 2 वर्षों की शानदार सफलता से क्षेत्रवासियों को मिला जीवनदान

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कालेज एवंअस्पताल के आदेश हार्ट सेंटर ने मात्र 2 वर्ष सफलता व उपलब्धियों के साथ पूरे होने पर हार्ट सेंंटर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा जगत से जुड़े बहुत सी प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। जानकारी देते हुए आदेश के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने कहा कि मात्र दो वर्ष में आदेश हार्ट सैंटर ने समर्पण भाव और सेवभाव से हजारों मरीजों की जान बचाई है और अब तक जो उपलब्धियां हासिल की हैं वह पूरे हरियाणा के लिए गर्व की बात है। 21 सितम्बर 2023 से स्थापित यह सेंटर आज हजारों मरीजों के लिए नई जिंदगी की नयी किरण बन चुका है। उन्होंने बताया कि इन दो वर्षों में इस हार्ट सेंटर में 2000 से अधिक एंजियोग्राफी, 1500 से अधिक एंजियोप्लास्टी, 200 से ज्यादा पेसमेकर, 200 से ज्यादा कार्डियक सर्जरी और 500 से ज्यादा इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी जैसे उपचार किये गये हैं। इस कार्यक्रम में डा. सुखबीर मैहला निदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ हरियाणा, डा. राकेश सहल मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंबाला सिटी, डा. जगमिंदर, डिप्टी सीएमओ कुरुक्षेत्र, डा. रमेश सभरवाल डिप्टी सिविल सर्जन एवं कैंसर विशेषज्ञ , डा. शिलकांत एम.एस अंबाला कैंट, डा. रेनू बेरी पी.एम.आ. अंबाला सिटी विशेष रूप से मौजूद रहीं और आदेश हार्ट सैंटर की कार्यशैली और अनुभवी चिकित्सकों की प्रशंसा की। डा. गुणतास सिंह गिल ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आदेश हार्ट सेंटर की यह सफलता अनुभवी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ और पूरे स्टाफ की मेहनत तथा मरीजों और उनके परिवारों के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि दो वर्षों की यह सफल यात्रा आने वाले समय में और भी बड़ी उपलब्धियों का आधार बनेगी। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा, एम.एस. डा. गुरसतिन्द्र सिंह, डी. एम.एस. डा. नरेश ज्योति मौजूद रहे। वार्तालाप करते डा. गुणतास सिंह गिल।