धान से मिली राशि से बेटे के लिए मोबाइल दुकान खोलेंगे किसान श्री रूप सिंह
31 सौ रूपए प्रति क्विंटल में सरकार द्वारा धान खरीदने से किसानों की उम्मीदों को मिल रही उड़ान


उत्तर बस्तर कांकेर 20 नवम्बर 2025/ नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम रामपुर निवासी किसान श्री रूपसिंह नेताम धान बेचने केंद्र पहुंचे तो उनके चेहरे पर थकान की जगह उम्मीदों की चमक दिखाई पड़ रही थी। श्री नेताम यहां ने यहां 10 क्विंटल 80 किलो धान बेचकर जो मेहनत की कमाई हासिल की, वह सिर्फ एक सौदा नहीं, बल्कि उनके परिवार के सुनहरे भविष्य और सपनों की नई शुरुआत थी।
किसान श्री रुप सिंह ने बताया कि उनके चार सदस्यीय परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। बेटा गौतम नेताम (24 वर्ष) समीप के गांव की एक मोबाइल दुकान में नौकरी करता है, जबकि बेटी एक निजी स्कूल में भृत्य का काम करती है। खुद रूप सिंह और उनकी पत्नी दिन-भर मजदूरी करके परिवार का लालन-पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज धान बेचकर मिली राशि से उनके मन में एक ही आस जागी कि अब अपने बेटे गौतम के लिए खुद की मोबाइल दुकान खोलकर, उसका भविष्य संवारना है। धान बेचकर मिली रकम में जमा की गई थोड़ी पूंजी के जुड़ने से उनका यह सपना साकार होने जा रहा है। इस तरह बेटे को दूसरे की दुकान में नौकरी पर निर्भर न रखकर स्वावलंबी बनाने का संकल्प किसान रूपसिंह के चेहरे पर स्वाभिमान की मुस्कान बनकर उभर आया है। उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सही समय में 31 सौ रूपए प्रति क्विंटल के मान से धान की खरीदी किए जाने से मेहनतकश किसानों के घरों में खुशियों और आशाओं की किरण पहुंच रही है। गरीब किसान की मेहनत से उपजा यह सपना अब हकीकत बनने की राह पर है और प्रदेश सरकार का जनहित में लिया गया निर्णय फिर एक परिवार के सुनहरे और सुरक्षित भविष्य का आधार बन गया है।




