Uncategorized
न्यूजीलैंड से आई समाजसेवीका सुचित्रा बंसल ने सीता रसोई में निभाई सेवा

(पंजाब) फिरोजपुर 03 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भारत विकास परिषद छावनी शाखा की ओर से सनातन धर्म मंदिर, सूजी बाजार के सहयोग से संचालित सीता रसोई में आज सेवा और समर्पण का प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला। इस अवसर पर छावनी परिषद के पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी श्री हंसराज अग्रवाल की पुत्री श्रीमती सुचित्रा बंसल, जो विशेष रूप से न्यूजीलैंड से भारत आई है ने सीता रसोई में पहुंचकर भोजन वितरण की सेवा कर अपना सहयोग प्रदान किया।
श्रीमती सुचित्रा बंसल ने सीता रसोई की सेवा भावना से प्रभावित होकर स्वयं जरूरतमंदों को भोजन परोसते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवाएं समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करती हैं। उनके इस सेवा कार्य की सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।
इस अवसर पर श्री हंसराज अग्रवाल, प्रोफेसर ललित मोहन , प्रधान विनय सिंगलl,श्री नरेश गोयल, श्री विशाल गुप्ता सहित भारत विकास परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने सीता रसोई द्वारा निरंतर की जा रही सेवा को समाज के लिए अनुकरणीय बताया और भविष्य में भी सहयोग देने का संकल्प लिया।




