Uncategorized

अमृतवेला सोसाइटी द्वारा पौष पूर्णिमा और नव वर्ष के उपलक्ष्य में रामायण का भोग डाला गया

रामायण हमें जीना सिखाती है: पुजारी रशपिंदर शास्त्री।

फिरोजपुर 03 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

अमृतवेला प्रभात सोसाइटी संग श्री राम सेना द्वारा प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर धूप फैक्ट्री के सामने फिरोजपुर शहर में पौष पूर्णिमा और नव वर्ष के उपलक्ष्य में श्री रामायण पाठ का भोग डाला गया। सचिन नारंग, करण मोंगा, राजेश वासुदेवा और श्री राम सेना ने प्रभु श्री राम और बाला जी के सुंदर भजनों का गुणगान करके मंदिर प्रांगण को अयोध्या धाम में परिवर्तित कर दिया। इस भक्तिमय माहौल में संगत का उत्साह देखने लायक था। इस अवसर पर पुजारी रशपिंदर शास्त्री ने अपने प्रवचनों में कहा कि रामायण हमें रिश्‍ते और विश्वास का महत्व सिखाती हैं। श्रीराम ने सब कुछ जानते हुए भी कैकई को दिया वचन को निभाया। वहीं सभी भाइयों में प्रेम था। ऐसे प्रेम में लालच, गुस्से या विश्वासघात के लिए जगह ही नहीं थी। लक्ष्मण ने 14 साल तक भाई राम के साथ वनवास किया, वहीं दूसरे भाई भरत ने राजगद्दी के अवसर को ठुकरा दिया। भाइयों के प्यार की ये सीख हमें लालच और सांसारिक सुखों के बजाय रिश्तों को महत्व देने के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पर मुख्य पुजारी सत्यदेव भारद्वाज,नवनीत शर्मा गोरा और उनकी टीम, महंत शिवराम दास, विनोद उप्पल, गुलशन चावला, संजीव हांडा, अजय ग्रोवर, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, आशा गुप्ता, कंचन हांडा, कल्पना भारद्वाज और अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel