कन्नौज:लापरवाही कहीं कोरोना को आमंत्रण तो नहीं

लापरवाही कहीं कोरोना को आमंत्रण तो नहीं

✍️ कन्नौज (अमित मिश्रा ) के साथ सुनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
जहां देश में ओमीक्रॉन नामक अदृश्य खतरा देश में अपने पैर रख चुका है उसको लेकर प्रधानमंत्री खासे चिंतित नजर आते हैं उसकी रोकथाम को विभिन्न गाइडलाइंस तैयार करते हैं उसी तर्ज पर जिलाधिकारी कन्नौज जिले में बढ़ते हुए केसों को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों को प्रेरित और निर्देशित करते नजर आते हैं बावजूद इसके जनता इस इस अदृश्य खतरे से बेखबर कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रण देती नजर आ रही हैl उसका जीता जागता उदाहरण सदर तहसील कन्नौज में देखने को मिला जहां खासी भीड़ भाड़ के बावजूद जिम्मेदार व्यक्ति जिसमें सरकारी महकमे के भी अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना गाइडलाइंस मास्क और 2 गज की दूरी को ठेंगा दिखाते दूसरों को उपदेश देते और स्वयं उस पर अम्ल न करते नजरआए l जागरूक और समझदार व्यक्तियों ने आर नाइन भारत की टीम के कैमरे को देख मास्क लगा एक जिम्मेदार व्यक्ति होने का परिचय दिया अगर शासन प्रशासन की तरफ से शक्ति से कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कराया गया तो एक दिन जिले की स्थिति बड़ी भयावह होगी उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोटरी क्लब फिरोजपुर रॉयल की ओर से धुन्ध को देखते हुए वाहीएकलों पर लगाए 200 रिफ्लेक्टर

Mon Jan 10 , 2022
फिरोजपुर 10 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- रोटरी क्लब फिरोजपुर रॉयल की ओर से धुन्ध को देखते हुए 200 के करीब वाहिकलों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए श्री संदीप तिवारी क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि सर्दियों के दिनों में सर्दी बहुत बढ़ जाती है और वाहिकलो को धुंध के […]

You May Like

Breaking News

advertisement