विधानसभा चुनावों को देखते हुए भा0कि0यू0(किसान) जल्दी ही करेगी समीक्षा बैठक – शीलेश दुबे

विधानसभा चुनावों को देखते हुए भा0कि0यू0(किसान) जल्दी ही करेगी समीक्षा बैठक – शीलेश दुबे

✍️संवाददाता प्रशांत त्रिवेदी

कन्नौज। प्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है।आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन(किसान)के राष्ट्रीय महासचिव शीलेश दुबे ने एलान किया है कि यूनियन जल्दी ही समीक्षा बैठक कर अपने इरादे जाहिर कर देगी। मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा प्रदेश में चुनावो की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।एक ओर आचार संहिता का पालन तो दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से बचाव । दोनों चीजों को द्रष्टिगत रखते हुए भा0कि0यू0(किसान) के राष्ट्रीय महासचिव शीलेश दुबे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर के आदेश पर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं । कि सभी जिलाध्यक्ष अपने अपने जनपदों के प्रभारियों तथा तहसील,ब्लॉक तथा नगर के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करें। उन्होंने कहा कि भा0कि0यू0 (किसान) पूरी तरह से गैर राजनीतिक संगठन है। हम न किसी राजनीतिक दल के विरोधी हैं और न ही पिछलग्गू।हमारा समर्थन सिर्फ और सिर्फ उस दल को होगा जो किसानों के हित की न सिर्फ बात करेगा वल्कि जमीन पर भी किसानों के लिए काम करेगा। देश मे मतदान करने बाले 80 फीसदी मतदाता किसान हैं। इसलिए हमारा एक ही कहना है कि जो किसान की बात करेगा,जो किसान की बात सुनेगा,जो किसान का दर्द हरेगा,वही देश पर राज करेगा। राष्ट्रीय महासचिव के आदेश पर जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने बताया कि 15 जनवरी के बाद वह समीक्षा बैठकों तथा सदस्यता अभियान को प्रभावी तौर पर गति देंगे और संगठन के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे।उन्होंने कहा कि जब हम खेतों में गेहूँ बोते हैं तो गेंहू ही काटते हैं।इसी तर्ज पर राजनीतिक दलों को भी ध्यान देना होगा कि उन्होंने जैसा व्यवहार किसानों के प्रति किया होगा किसान भी वैसा ही व्यवहार बापस करेगा। जिसने किसानों को सिर्फ झुनझुना दिखाया है तो किसान भी उसे झुनझुना ही दिखायेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: लड़की हूँ लड़ सकती हूँ के नारे के बाद उतराखंड कांगेस में भी 78 महिलाओं ने मांगे टिकट,

Tue Jan 11 , 2022
हल्द्वानी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में नारा दिया। लड़की हूं लड़ सकती हूं। पड़ोसी राज्य होने के नाते इसका असर उत्तराखंड में देखने को भी मिल रहा हूं। फिलहाल 78 महिलाओं ने अलग-अलग सीटों पर दावेदारी ठोंकी है। और अब पार्टी हाइकमान को तय करना है […]

You May Like

Breaking News

advertisement