Uncategorized

थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : थाना भोजीपुरा जिला बरेली के गांव घुरसमसपुर मे इकबाल पुत्र स्व0 नजीर अहमद निवासी घुर समसपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली संदिग्ध परिस्थितियों मे अपने घऱ के पास मृत अवस्था मे मिला। जिसके पंचायतनामा की कार्यवाही थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा की गयी। तथा मृतक की पत्नी श्रीमती शाहनाज द्वारा थाना भोजीपुरा जिला बरेली की सूचना पर इदरीश पुत्र नामलुम , रबीना पत्नी इदरीश नि0 गण घुरसमसपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली पंजीकृत कराया गया। थाना भोजीपुरा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे त्वरित कार्यवाही कर घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्ता रबीना पत्नी इदरीश नि0 घुरसमसपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली को घऱ से गिरफ्तार किया गया। वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है। तथा पूछताछ में
अभियुक्ता रबीना पत्नी इदरीश नि0 गण घुरसमसपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली ने पूछने पर बताया कि इकबाल पुत्र स्व0 नजीर अहमद नि0 घुरसमसपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली मेरा पडोसी है तथा वह कपडो की जरी का काम करता है तथा बाहर से कपडा लाकर गांव मे महिलाओ को देता है। इसी के चलते इकबाल का मेरे घऱ आना जाना हो गया तथा हमारे मोबाइल नम्बर एक दुसरे के पास चले गये। इसके बाद इकबाल व मेरे बीच बाते होने लगी । एक दिन इकबाल ने कपडे के काम के बहाने मुझे अपने घऱ बुलाया तथा मेरे साथ गलत काम किया। जब मैने इकबाल से कहा कि मैं अपने घर जाकर अपने शौहर को सारी बात बताऊगी तो कहने लगा कि मेरे पास तेरी बहुत सारी कॉल रिकार्डिंग है, जिसे मैं तेरे शौहर को दिखाकर तूझे बदनाम कर दूंगा तथा तेरा घर बरबाद कर दूंगा। मैं अपने छोटे-छोटे बच्चों व परिवार को देखकर इस घटना को सहन कर गयी। उसके बाद इकबाल द्वारा कई बार मुझे ब्लेकमेल करके अपने घर बुलवाया तथा मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाये। मैं उसकी इन हरकतों से परेशान हो गयी थी फिर जब इकबाल अपनी पत्नी को छोड़ने मायके गया तथा वहां से अकेला वापस आ रहा था, तो मैंने इकबाल से फोन पर सम्पर्क किया तथा मिलने की बात कही। इकबाल ने मुझे दो नशे की गोलिया दी। तथा कहा कि नशे की गोलियों को अपने पति को दे देना। इसके बाद मैने रात्रि में चाय बनायी तथा अपने पति को चाय मे नशे की गोलियाँ मिला दी। तथा वह चाय अपने पति को पिला दी। मैने अपनी व अपने बच्चों की चाय में गोली नहीं मिलाई थी। इसके बाद मेरा पति फोन चलाते चलाते गोलियों के असर के कारण सो गया। रात के करीब 11.40 बजे मैने इकबाल के मो0नं0 पर काल की, तो उसने कहा कि मेरे घर आ जाओ घर पर कोई नहीं है। मैं इकबाल से बहुत परेशान आ गयी थी। इसलिये यह सोचकर की आज या तो मै इकबाल को मार दुंगी या खुद मर जाऊंगी। तथा इकबाल के पास उसके घर चली आई। इकबाल अपने घऱ के बाहर की तरफ बनी खिडकी से निकलकर मेरे पास आया। वही दीवार की आड मे चबूतरे पर हम दोनों बात करने लगे बात करते करते इकबाल ने मुझसे शारीरिक संबंध बनाने के लिये कहा, तो मैं इकबाल से बाते करती रही तथा मौका पाकर मैं उसके दोनों हाथों को दबाकर उसके सीने पर बैठ गयी एक हाथ से उसका मुंह दबाया तथा दूसरे हाथ से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इकबाल की मौत का यकीन होने पर मैने उसकी लाश को खींचकर उसके घऱ की सीढियों पर डाल दिया। तथा अपने घर वापस आ गयी थी। साहब मैं इकबाल से इतना परेशान थी कि इसके आलावा मेरे पास अपने आपको व अपने परिवार को बचाने के लिये अन्य कोई चारा नहीं था। वहीं अभियुक्ता की गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी , निरीक्षक अपराध श्रवण कुमार यादव, म0उ0नि0 अंजली भाटी, म0का0सलोनी ,का0 अंकित कुमार थाना भोजीपुरा बरेली ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button