दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल एज के भव्य कार्यक्रम में ऋषि,उदितेंदु, संदीप एवं पायल की सक्रीय भागीदारी

दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल एज के भव्य कार्यक्रम में ऋषि,उदितेंदु, संदीप एवं पायल की सक्रीय भागीदारी
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : दिल्ली, स्वस्थ एवं हरित भारत अभियान के अंतर्गत नई दिल्ली द्वारका स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल एज एवं दक्षिण पश्चिम जिलाधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर के बहादुर सैनिकों को समर्पित था।
इस कार्यक्रम में अनेकों विद्यार्थियों एवं किशोरों ने साइकिल रैली भी निकाली जिसका उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करने और शारीरिक कल्याण को बेहतर बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में साइकिल का प्रयोग करने को बढ़ावा देने का था। इस रैली का द्वारका के एस.डी.एम. श्री हर्षित सैनी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस भव्य कार्यक्रम में कम्यूनिटी पार्टनर के रूप में समाज के विभिन्न क्षेत्रों को समर्पित अखिल भारतीय संस्था माल्यार्थ फाउंडेशन की ओर से संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष उदितेंदु वर्मा निश्चल,सुदीप जायसवाल एवं बरेली से रोटेरियन एवं कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन,सुश्री पायल एवं श्रीमती अदिति उपस्थित हुए। माल्यार्थ फाउंडेशन की ओर से मुख्य अतिथि एस.डी.एम. श्री हर्षित सैनी का माल्यार्पण कर एवं शाल ओढ़ा कर तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री अनुभा श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 7-8 अन्य संस्थाओं ने भी सक्रीय भागीदारी की। तथा समस्त कार्यक्रम दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल एज की डायनेमिक प्रधानाचार्या सुश्री अनुभा श्रीवास्तव के कुशल दिशा निदेॅशन एवं सक्रिय देखरेख में संपन्न हुए। तथा वरिष्ठ समाज सेविकाओं श्रीमती रेखा झिंगन, श्रीमती प्रोतिमा मलिक, श्रीमती प्रीतिमा खंडेलवाल श्रीमती संध्या सिंह एवं प्रमिला गांधी आदि ने भी सक्रीय भूमिका निभाई।
समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती प्रतिमा खंडेलवाल द्वारा सुंदर एवं प्रभावशाली रूप में किया गया।