ओलावृष्टि और बारिश से हुआ फसलों को नुकसानी मुआवजे के लिए ब्लॉक कांग्रेस सीतामउ ने ज्ञापन सौपा,

मन्दसौर से ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट

ओलावृष्टि व बारिश से फसलों को हुए नुकसानी के मुआवजे के लिए ब्लाक कांग्रेस सीतामऊ ने सोपा ज्ञापन

सीतामऊ – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ द्वारा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव लावरी तंबोलिया मुआला रामगढ़ लदुना राजनगर सेदरामाता रामा खेड़ी गलियारा चिकला सेमलिया रानी पतलासी एवं अनूक गामो में दिनांक 7 जनवरी 2022 की रात्रि हुई ओलावृष्टि बारिश से गेहूं चना लहसुन अफीम प्याज मेथी इसगुल कलौंजी सरसों आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है प्रकृति की मार से किसानों को बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है
माननीय महोदय जब पूर्व में कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में थी उस समय ऐसी प्राकृतिक आपदा हुई थी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी बिना सर्वे किए सभी किसानों को मुआवजा एवं बीमा राशि तुरंत वितरित कराई थी अब पून प्रकृति ने किसानों के ऊपर ओलावृष्टि वह बारिश की मार मारी है जिसे किसान काफी होता है और दुखी है।
अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि आप पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की तरह मानवीय भाव को समझ कर तत्काल किसानों को बिना सर्वे किए अपने-अपने फसलों का मुआवजा बीमा राशि तुरंत आदेश जारी करने की कृपा करें।
ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार रावटी ने किया इस अवसर पर सुवासरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार, जिला महामंत्री कांग्रेस गोविंद सिंह पवार लदुना, रामेश्वर जामलिया, रमेश मालवीया, भागीरथ बंबोरिया ,संजय वर्मा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मिथुन शर्मा, विनय राजोरिया, रघुराज सिंह लोगनी, राजीव भार्गव, शिवनारायण पाटीदार, मगन टपकारा, हनुमन सिंह, लक्ष्मण सिंह, भेरुलाल राठौड़, कान सिंह गुर्जर, तेजपाल सिंह, बजराज सिंह, रघुनंदन सिंह पृथ्वीराज सिंह, दीपक सोलंकी , गोपाल व्यास, कमलेश जाट, कमलेश चौहान, सुनील पाटीदार, चतुर्भुज पाटीदार रामनारायण सूर्यवंशी, हरिराम पाटीदार ,भगत कुमावत, मनोहर रामगढ़, मनोहर, सरवन सेन, रंजीत सिंह, नारायण सिंह, दशरथ सेन ,सतू कुमावत, दशरथ रामाखेड़ी, बसंतीलाल रामगढ़, भरत रामगढ़, मनोहर दडिग रामगढ़, प्रभुलाल तमबोरिया, प्रकाश हटेला लदुना, सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में ज्ञापान सोफा।
ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार ने किया एवं सभी का आभार जिला महामंत्री गोविंद सिंह पंवार ने माना।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:अज्ञात वाहन की टक्कर से ब्यूटी पार्लर जा रही दुल्हन हुई घायल टली बारात

Tue Jan 11 , 2022
अज्ञात वाहन की टक्कर से ब्यूटी पार्लर जा रही दुल्हन हुई घायल टली बारात ✍️ samvaddata Sumit Mishraकन्नौज। सौरिख नगर मे आज बारात आनी थी । शादी से पूर्व दुल्हन सजने सवरने के लिए ब्यूटी पार्लर जा रही थी । घर से ब्यूटी पार्लर जाते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर […]

You May Like

Breaking News

advertisement