विश्व हिन्दू परिषद (विधि प्रकोष्ठ) की बृज प्रान्त की बैठक हुई सम्पन्न

विश्व हिन्दू परिषद (विधि प्रकोष्ठ) की बृज प्रान्त की बैठक हुई सम्पन्न
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री श्याम लाॅन, बदायूँ रोड, बरेली में विश्व हिन्दु परिषद (विधि प्रकोष्ठ) की बृज प्रान्त बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मा• सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं राष्ट्रीय संयोजक (विधि प्रकोष्ठ) अभिषेक आत्रेय तथा बृज प्रान्त मंत्री अनुज कुमार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में हिन्दु समाज में व्याप्त समस्याओं व हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु विधि प्रकोष्ठ की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा हुई। तथा विश्व हिन्दु परिषद (विधि प्रकोष्ठ) के द्वारा भविष्य में अपनी धर्म एवं संस्कृति के लिए किए जाने बाले कार्यों की योजना बनाई गई।
बैठक का संयोजन एवं व्यवस्था विश्व हिन्दु परिषद (विधि प्रकोष्ठ) बरेली के जिला संयोजक एड• विक्रान्त सिंह चौहान के द्वारा किया गया। बैठक में प्रान्त संयोजक (विधि प्रकोष्ठ) प्रवीन पाराशर , प्रांत सह-संयोंजक प्रियम चौहान , विभाग संगठन मंत्री देवेन्द्र सोम , विभाग मंत्री मानवेन्द्र राणा, जिलाध्यक्ष संजय भदौरिया, जिला संगठन मंत्री मनीष जादौन एवं बृज प्रान्त (विधि प्रकोष्ठ) की समस्त जिला इकाईयां उपस्थित रहीं।