आज़मगढ़:देश की रक्षा करते समय बीएसएफ का जवान हुआ शहीद, शोक में डूबा आसपास का पूरा क्षेत्र

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

देश की रक्षा करते समय बीएसएफ का जवान हुआ शहीद, शोक में डूबा आसपास का पूरा क्षेत्र

आजमगढ़।जनपद के महराजगंज विकासखंड क्षेत्र व बिलरियागंज थाना अंतर्गत के शेरपुर गांव का निवासी बीएसएफ जवान की शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरा आस पास का क्षेत्र शोक में डूब गया है । जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी विवेक तिवारी पुत्र हरि नारायण तिवारी लगभग दो वर्ष पूर्व सीमा सुरक्षा बल में नियुक्त हुए थे और बड़ी वीरता पूर्वक अपने ड्यूटी का कार्य निर्वहन कर रहे थे । वर्तमान में इनकी तैनाती पश्चिम बंगाल प्रांत के बांग्लादेश बॉर्डर पर थी। रविवार की देर रात बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन के दौरान तस्करों से हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने वे शहीद हो गये । यह सूचना जब हेड क्वार्टर से आज सोमवार को उनके पैतृक आवास शेरपुर गांव पहुंची तो पूरा आस पास का क्षेत्र शोक में डूब गया और उनके परिजनों में कोहराम मच गया । शहीद जवान की अभी लगभग तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उनके पास एक डेढ़ वर्ष की छोटी बच्ची है छोटा भाई भी पढ़ाई कर रहा है और शहीद जवान के पिता घर पर ही रहकर कृषि का कार्य करते हैं शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह पहुँचने की संभावना है । वही जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया और आस पास का पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है । क्षेत्र के लोगों का शहीद के परिजनों को सांत्वना देने के लिये तांता लगा हुआ है। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह पहुँचने की संभावना जताई जा रही है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: 13 प्रतिशत की छलांग ने दिलाई थी सबसे बड़ी जीत,

Mon Jan 10 , 2022
उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद हुए चार विधानसभा चुनावों में से वर्ष 2017 के चुनाव बिल्कुल एकतरफा रहे। यह पहला अवसर था, जब कोई पार्टी तीन-चौथाई से अधिक बहुमत हासिल कर सत्ता तक पहुंची। इससे पहले के तीन चुनाव में सरकार बनाने वाली पार्टी को मामूली बहुमत मिला […]

You May Like

Breaking News

advertisement