माॅडल टाउन में गुरु गोबिन्द सिंह साहब के लखते जिगर बाबा जुझारू सिंह का मनाया जन्मदिन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा गुरू गोबिन्द सिंह नगर मॉडल टाउन में गुरू गोबिन्द सिंह साहब के लखते जिगर बाबा जुझार सिंह का जन्मदिन मनाया गया इस उपलक्ष में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय बालक बालिकाओं ने राग दरबार किया! राग दरबार गुरू ग्रंथ साहिब में आधारित रागों पर बच्चों ने बहुत सुंदर तरीके से गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुत किया जत्थेदार मनदीप सिंह मनरीत कौर और बालक बालिकाओं ने इसमें भाग लिया! सुन्दर प्रस्तुति ने संगत का मन मोह लिया आनंदपुर साहब से आए भाई हरभजन सिंह ने बताया आज सारा संसार गुरू गोबिंद सिंह जी के दूसरे पुत्र जुझार सिंह जिन्होंने चमकौर की जंग में 10 लाख की मुग़ल फ़ौज का सामना करते हुए शहादत प्राप्त की! उन्होंने कहा कि हर सिक्ख कोअमृत पान करना अति आवश्यक है. जब गुरू गोबिन्द सिंह साहिब ने खालसा पंथ की स्थापना की और पांच प्यारे तैयार किये, उनको अमृत छका कर उनसे वीर आसन में बैठकर अमृत की मांग की और फिर पांच प्यारों ने गुरू गोबिन्द सिंह साहब को भी अमृत छकाया! दीवान की समाप्ति पर सारी संगत ने गुरू का लंगर ग्रहण किया।
कल (आज) गुरू तेग बहादुर साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व को ध्यान में रखते हुए (जो की 18 अप्रैल को होगा) गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की प्रबंधक कमेटी ने बरेली की समूह संगत के सहयोग से एक महान नगर कीर्तन का आयोजन किया. आज 10 अप्रैल को यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा जनकपुरी से आरंभ होगा जो की सिलेक्शन पाइंट डी.डी. पुरम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हरि मंदिर, गुरुद्वारा गुरू गोबिन्द सिंह नगर मॉडल टाउन स्टेडियम रोड होता हुआ रात को 8:00 बजे गुरुद्वारा दूख निवारण संजय नगर पर समाप्त होगा. गुरू का लंगर अटूट बरतेगा. नगर कीरतन में गतका पार्टी पांच प्यारे पांच निशानची नगाड़ा गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी आदि होंगे जोकि मुख्य आकृषण होंगे. 13 अप्रैल को खालसा साजना दिवस बैसाखी पुरब खालसा ग्राउंड पीलीभीत रोड कूरमांचल नगर के सामने मनाया जाएगा 12 अप्रैल को कीर्तन दरबार गुरुद्वारा मॉडल टाउन में होगा जिसमें पंथ प्रसिद्ध रागी एवं प्रचारक पहुंच रहे हैं गुरु का लंगर अटूट बरतेगा 14 अप्रैल को अमृत संचार होगा जो गुरुद्वारा माडल टाउन में सुबह 10 बजे होगा। मालिक सिंह कालडा अध्यक्ष